Move to Jagran APP

शांता कुमार व धर्मपाल बने मुख्य सलाहकार

संवाद सहयोगी कुल्लू राजकीय सीएंडवी अध्यापक संघ की जिला कार्यकारिणी विस्तार सोमवार को कि

By JagranEdited By: Updated: Mon, 10 Jan 2022 11:50 PM (IST)
Hero Image
शांता कुमार व धर्मपाल बने मुख्य सलाहकार

संवाद सहयोगी, कुल्लू : राजकीय सीएंडवी अध्यापक संघ की जिला कार्यकारिणी विस्तार सोमवार को किया गया। जिला प्रधान ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि सीएंडवी संघ के संविधान में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए महासचिव अमित प्रार्थी व कोषाध्यक्ष राकेश ठाकुर की उपस्थिति में अन्य पदाधिकारी चुने गए। इनमें जिले के छह खंडों के शास्त्री, भाषा अध्यापकों, पीईटी व कला शिक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है।

इनमें मुख्य सलाहकार पद पर धर्मपाल शर्मा व शांता कुमार नियुक्त किए गए। राकेश चौहान, किशोरी लाल व विजय भरतराज नेगी को सलाहकार बनाया गया। मनोहर लाल ठाकुर को मुख्य संरक्षक, महेंद्र राणा को संगठन मंत्री की जिम्मेदारी दी गई। पुष्पा देवी, उत्तम राम वर्मा, मुकेश शर्मा व यशवंत ठाकुर व यामिनी शर्मा को उपप्रधान, संगत राम को कार्यालय सचिव, बुध राम, शशि ठाकुर, किशन ठाकुर व अंजना को सह सचिव जबकि मनोज शर्मा को प्रेस सचिव की जिम्मेदारी दी गई। महिला मोर्चा विंग में अनामिका गुलेरिया को अध्यक्ष, आशा वशिष्ठ को सचिव, मथुरा देवी उपप्रधान, रीटा देवी व आशा को सह सचिव के लिए नामित किया गया।

महासचिव अमित प्रार्थी ने बताया कि रविवार को हमीरपुर में आयोजित संघ के राज्यस्तरीय चुनाव में जिला कुल्लू के गणेशलाल शासनी को सर्वसम्मति से संघ की कार्यसमिति का प्रदेशाध्यक्ष चुना गया था, जिससे जिला कुल्लू का मान बढ़ा है। संघ की ओर से सरकार के समक्ष भाषा व शास्त्री अध्यापकों को टीजीटी पदनाम, मिडल स्कूलों में कला व शारीरिक शिक्षकों के पद सृजन, पुरानी पेंशन बहाल करने, प्रदेश में लागू किए गए वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करने तथा बैचवाइज भर्ती में कुल्लू जिले को प्राथमिकता के आधार मौका देने की मांग की है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।