Move to Jagran APP

Himachal Tourism: पर्यटन नगरी में घटे पर्यटक, लाहौल में बढ़ी सैलानियों की चहलकदमी; 24 घंटे में पहुंचे इतने वाहन

Himachal Tourism हिमाचल प्रदेश में मनाली में पर्यटकों की संख्‍या घट रही है। लाहौल में सैलानियों की चहलकदमी बढ़ गई है। 24 घंटों में 5405 वाहन मनाली-लेह मार्ग पर पहुंचे। जिस्पा में पर्यटन कारोबार भी गति पकड़ने लगा है। कुल्लू की अपेक्षा लाहुल स्पीति में बारिश कम होती है। इस कारण जुलाई से सितंबर तक पर्यटन कारोबार बेहतर रहता है।

By jaswant thakur Edited By: Himani Sharma Published: Thu, 04 Jul 2024 12:36 PM (IST)Updated: Thu, 04 Jul 2024 12:36 PM (IST)
हिमाचल की पर्यटन नगरी में घटी सैलानियों की संख्‍या

जागरण संवाददाता, मनाली। Himachal Tourism News: पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटकों की संख्या घट गई है, लेकिन लाहुल व लेह में पर्यटकों की चहलकदमी बढ़ गई है। मनाली-लेह मार्ग पर मंगलवार सुबह आठ बजे से बुधवार सुबह आठ बजे तक 24 घंटे में 5405 वाहन आए-गए। हालांकि बुधवार को पुल के मरम्मत कार्य के चलते मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रही।

पर्यटकों ने लाहुल स्पीति सहित लेह लद्दाख का किया रुख

अब पर्यटकों ने लाहुल स्पीति सहित लेह लद्दाख का रुख कर लिया है। दारचा से सरचू होते हुए पर्यटक जंस्कार घाटी में दस्तक दे रहे हैं। जुलाई के पहले सप्ताह से ही रोहतांग सहित शिंकुला बारालाचा व सरचू में पर्यटकों की चहलकदमी बढ़ गई है। अधिकतर पर्यटक लाहुल घाटी के जिस्पा में रुकना पसंद कर रहे हैं।

मनाली-लेह मार्ग पर पर्यटकों की आवाजाही बढ़ी

जिस्पा के पर्यटन कारोबारी दोरजे व पलजोर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मनाली-लेह मार्ग पर पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है। जिस्पा में पर्यटन कारोबार भी गति पकड़ने लगा है। कुल्लू की अपेक्षा लाहुल स्पीति में बारिश कम होती है। इस कारण जुलाई से सितंबर तक पर्यटन कारोबार बेहतर रहता है। उन्होंने कहा कि सरचू सहित बारालाचा व शिंकुला पर्यटन स्थल में भी रौनक बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh News: कीरतपुर मनाली फोरलेन पर दरका पहाड़, सैकड़ों वाहन फंसे

दारचा चौकी प्रभारी छोटे लाल ने बताया कि मंगलवार सुबह आठ बजे से बुधवार आठ बजे तक लेह से मनाली की ओर 2371 जबकि मनाली से लेह की ओर 3034 वाहन रवाना हुए। इस मार्ग पर आवाजाही करने वाले पर्यटक वाहनों की संख्या बढ़ने लगी है। आने जाने वाले सभी वाहनों पर नजर रखी जा रही है और एंट्री की जा रही है।

सायं छह बजे मनाली-लेह मार्ग पर यातायात बहाल

सरचू के पास पुल क्षतिग्रस्त होने से मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग शाम छह बजे तक आवाजाही बंद रही। यहां दुर्घटना का अंदेशा हो गया था। पुल की हालत को देखते हुए बीआरओ ने इसकी मरम्मत की और सायं छह बजे इसे ठीक कर लिया गया। बीआरओ अधिकारी ने बताया कि सरचू के समीप पुल की हालत क्षतिग्रस्त हो गई थी। आज पुल के मरम्मत कार्य के चलते मनाली लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रही। पुल की हालत सुधार ली है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.