चलो चलें 'मनाली': होटलों में पर्यटकों को मिल रहा 50 फीसदी तक का बंपर डिस्काउंट, आपदा के बाद लौटने लगी है रौनक
दशहरा उत्सव तक पर्यटन नगरी मनाली में चहल पहल बढ़ने की उम्मीद है। मनाली के होटलों में इन दिनों 50 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। इन दिनों मनाली आने वाले पर्यटकों में पश्चिम बंगाल के पर्यटकों की संख्या अधिक है। पर्यटन करोबारियों की माने तो सितंबर महीने में पश्चिम बंगाल के पर्यटकों की आमद ही रहती है।
By Jagran NewsEdited By: Jeet KumarUpdated: Thu, 14 Sep 2023 03:34 PM (IST)
मनाली, जागरण संवाददाता: अगर आप कुल्लू-मनाली में पहाड़ों की सैर करने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका है। देश में बर्फीली वादियों के लिए मशहूर मनाली के होटलों में पर्यटकों को 50 फीसदी तक का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। हाल ही में आई भारी आपदा ने यहां के पयर्टन कारोबार को पूरी तरह ठप कर दिया था, जुलाई से बंद पड़े पर्यटन नगरी मनाली के होटल अब खुलने लगे हैं। छुटपुट पर्यटक बाहरी राज्यों से मनाली पहुंचने लगे हैं।
मनाली के होटलों में 50 फीसदी तक की छूट
दशहरा उत्सव तक पर्यटन नगरी मनाली में चहल पहल बढ़ने की उम्मीद है। मनाली के होटलों में इन दिनों 50 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। इन दिनों मनाली आने वाले पर्यटकों में पश्चिम बंगाल के पर्यटकों की संख्या अधिक है। पर्यटन करोबारियों की मानें तो सितंबर महीने में पश्चिम बंगाल के पर्यटकों की आमद ही रहती है।यह भी पढ़ें- Kullu Rafting Update: पर्यटकों के लिए खुशखबरी! जल्द शुरू होगी रिवर राफ्टिंग, इस दिन से उठा सकते हैं लुत्फ
लौटने लगी है रौनक
दूसरी और पर्यटन नगरी मनाली के कारोबारी दशहरा और दिवाली सीजन की तैयारी में जुट गए हैं। पर्यटन कारोबारी रवि व्यास, राजू, बंशी, हैपी, रोशन और विम्पी ने बताया कि जुलाई से त्रासदी के कारण बंद पड़े होटल अब खुलने लगे हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि छुटपुट पर्यटक ही मनाली पहुंच रहे हैं लेकिन धीरे धीरे मनाली में रौनक लौटने लगी है।उन्होंने कहा कि सड़कों की हालत बेहतर न होने से पर्यटक मनाली का रुख नहीं कर रहे हैं लेकिन सड़कों की हालत सुधरती है तो दशहरा और दिवाली सीजन में पर्यटन कारोबार बेहतर रहने की उम्मीद है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।