Kullu News: कुल्लू में दो नाबालिग लड़कियां लापता, स्वजन ने लगाए बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप
Kullu News कुल्लू जिले से दो नाबालिग लड़कियों को बहला फुसलाकर भगाने का स्वजन ने आरोप लगाया है। पुलिस ने स्वजन की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है। पहले मामले में पुलिस थाना भुंतर को शिकायत मिली है।
By Jagran NewsEdited By: Virender KumarUpdated: Fri, 18 Nov 2022 10:46 AM (IST)
कुल्लू, संवाद सहयोगी। Kullu News, कुल्लू जिले से दो नाबालिग लड़कियों को बहला फुसलाकर भगाने का स्वजन ने आरोप लगाया है। पुलिस ने स्वजन की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है। पहले मामले में पुलिस थाना भुंतर को शिकायत मिली है। गाजियाबाद के व्यक्ति ने शिकायत दी है कि वह किराये के मकान में रहता है और उसकी 16 वर्षीय बेटी क्वार्टर से पड़ोस में गई थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी। पिता ने शक जताया है कि मोहित नाम का युवक बेटी को बहला-फुसला कर भगा ले गया है।
वहीं, दूसरे मामले में कुल्लू के राइसन क्षेत्र में स्वजन ने पुलिस थाना कुल्लू में शिकायत दी है कि उनकी 17 वर्षीय बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई है। स्वजन ने अपने स्तर पर बेटी की आस-पड़ोस व रिश्तेदारी में छानबीन की तो कहीं पर भी पता नहीं लग पाया। स्वजन का आरोप है कि उसे कोई बहला-फुसलाकर ले गया है।
क्या कहते हैं अधिकारी
उधर, कुल्लू और भुंतर पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है।मनाली में मिली दिल्ली से भागी लड़की
ओडिशा की रहने वाली लड़की जो दिल्ली में जाब करती थी। पिछले एक महीने से दिल्ली से अपने घर वालों को बिना बताए चली गई थी। लड़की के स्वजन ने उसकी बहुत तलाश की, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल रहा था। स्वजन ने लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस में की थी। लड़की के स्वजन तलाश करते हुए कुल्लू मनाली पहुंच गए और जिला कुल्लू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने मदद मांगी। उन्होंने लड़की के स्वजन को लड़की की तलाश करने का पूर्ण आश्वासन दिया और साईबर सेल कुल्लू और मनाली पुलिस थाना के प्रभारी को लड़की की तलाश करने के आदेश दिए। साइबर सेल कुल्लू और मनाली पुलिस ने पिछली रात गुमशुदा लड़की को मनाली में ढूंढ निकाला और उसके स्वजन के हवाले किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।