Move to Jagran APP

काम की खबर! मंडी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों पर भर्ती, 22 अक्टूबर तक करें आवेदन

हिमाचल में नौकरी की तलाश कर रही महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। मंडी के बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय सदर की 16 पंचायतों के आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक महिला उम्मीदवार 22 अक्टूबर तक आवेदन कर सकती हैं। साक्षात्कार 28 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से होगा।

By Mukesh Kumar Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Wed, 02 Oct 2024 07:30 PM (IST)
Hero Image
मंडी के आंगनवाड़ी केंद्रों में निकली भर्ती। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, मंडी। बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय सदर की 16 पंचायतों के आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के पद भरे जाने हैं।

बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर वंदना शर्मा ने बताया कि ढाबण, मांडल व दौहंदी वार्ड में कार्यकर्ताओं के पदों के लिए आवेदन अपेक्षित हैं, जबकि ट्रोह, सोयरा, चंडयाल, मंदर, बाल्ट, सलवाहन, खांदला, सन्यारड वार्ड, नागचला, दियारगी, बड़सू, कैहड़ व स्योहली में सहायिकाओं के पद भरे जाने हैं।

इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार सादे कागज पर आवेदन पत्र के साथ समस्त प्रमाणपत्रों की सत्यापित छाया-प्रतियों सहित 22 अक्टूबर तक बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर कार्यालय में आवेदन कर सकती हैं। साक्षात्कार 28 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से होंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।