Mandi News: अब ढांगू में नहीं बनेगा अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी का कैंपस, इसके पीछे ये है बड़ी वजह; जानें
अटल आयुर्विज्ञान और अनुसंधान विश्वविद्यालय (Mandi News) नेरचौक का कैंपस अब ढांगू में नहीं बनेगा। बल्ह हलके से शीघ्र विश्वविद्यालय की सौगात छिन जाएगी। छह साल से विश्वविद्यालय का कामकाज अस्थायी रूप से लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के परिसर से चल रहा है। सुकेती की बाढ़ में 60 बीघा जमीन बह गई। अब सिर्फ 40 बीघा जमीन ही बची हुई है।
ढांगू में करीब 100 बीघा सरकारी भूमि की थी चिन्हित
60 बीघा जमीन बाढ़ में बही
खरीफ की फसल कटने के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन ने चिन्हित जमीन की निशानदेही करवाई थी। निशानदेही में चिन्हित जमीन मात्र 40 बीघा ही निकली।यह भी पढ़ें: Una News: संतोषगढ़ में तीन दिन तक होगा धार्मिक समागम, दीपावली की पूर्व संध्या श्री विश्वकर्मा मंदिर पहुंचेंगे श्रद्धालुअगले सप्ताह उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी के साथ विश्वविद्यालय के अधिकारी जमीन की निरीक्षण करेंगे। एक साइट चिन्हित होने के बाद भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू होगी। विश्वविद्यालय का नेरचौक से अन्य हलके को स्थानांतरित होना स्थानीय लोगों के लिए बड़ा झटका है। स्थानीय नेताओं की कार्यप्रणाली पर भी बड़ा प्रश्न चिन्ह है। अटल विश्वविद्यालय के तहत प्रदेश के सातों निजी सरकारी मेडिकल कॉलेज,आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक कॉलेज,नर्सिंग कॉलेज संचालित हो रहे हैं। ढांगू में चिन्हित जमीन निशानदेही में 60 बीघा कम पाई गई है। ऐसे में इस साइट को रद्द करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। अब मझवाड़ व तल्याहड़ में कैंपस के लिए जमीन देखी जा रही है।
डा. सुरेंद्र कश्यप, कुलपति अटल आयुर्विज्ञान और अनुसंधान विश्वविद्यालय नेरचौक