Mandi News: 'हर वक्त रहूंगी सभी के बीच, संभालूंगी संसदीय क्षेत्र'; गृह पंचायत के प्रतिनिधियों से बोलीं कंगना
Mandi News हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने गृह पंचायत के प्रतिनिधियों से मुलाकात की है। साथ ही कंगना ने गृह पंचायत के प्रतिनिधियों का साथ भी मांगा है। उपस्थित जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कंगना रनौत ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत 17 विधानसभा क्षेत्र आते हैं और यहां हर व्यक्ति को नाम से याद रख पाना संभव नहीं है।
जागरण संवाददाता, सरकाघाट। मंडी संसदीय सीट (Mandi Lok Sabha Seat) से भाजपा की प्रत्याशी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भांबला स्थित अपने निवास स्थान पर शुक्रवार को सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के भाजपा समर्थित पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की। इस दौरान कंगना ने सभी के साथ मंडयाली बोली में संवाद किया।
जनप्रतिनिधियों को किया संबोधित
उपस्थित जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कंगना रनौत ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत 17 विधानसभा क्षेत्र आते हैं और यहां हर व्यक्ति को नाम से याद रख पाना संभव नहीं है। सरकाघाट के लोगों के कंधों पर इस वक्त बड़ी जिम्मेदारी है और इस जिम्मेदारी को सभी मिलकर निभाएंगे। कभी भी आपने यह नहीं सोचना है कि कंगना के साथ कैसे मुलाकात करें।
लोगों की सुविधा के लिए पूरी व्यवस्था: कंगना
काम के सिलसिले में जब भी आपको मिलना हो या बात करनी हो तो निसंकोच होकर आ सकते हैं। मंडी संसदीय क्षेत्र इतना बड़ा है कि हर वक्त घर पर उपस्थित रह पाना संभव नहीं होगा। ऐसे में घर पर भी लोगों की सुविधा के लिए पूरी व्यवस्था की जा रही है। घर पर जो परिवार के लोग हैं वो भी इस काम में पूरा साथ दे रहे हैं।यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh News: लाहौल-स्पीति के ग्यू गांव में पहुंचा मोबाइल नेटवर्क, लोग बोले- मोदी जी धन्यवाद...
जनप्रतिनिधियों के साथ मोबाइल नंबर भी किया शेयर
सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में अधिकतर उनकी रिश्तेदारी है और हर रिश्तेदार द्वारा अब अपनी अहम भूमिका निभाई जाएगी। इस दौरान उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों के साथ अपना मोबाइल नंबर भी शेयर किया। इस मौके पर सरकाघाट के विधायक दलीप ठाकुर सहित सरकाघाट मंडल भाजपा के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।यह भी पढ़ें: Mandi News: 'एक पुल तो बनवा नहीं सके, कंगना पर छींटाकशी कर रहे विक्रमादित्य...', लोकनिर्माण मंत्री पर बरसे जयराम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।