Himachal News: 'छोटे बच्चे को प्यार से कहते हैं पप्पू, कोई अपशब्द नहीं...', विक्रमादित्य के आरोपों पर बोलीं कंगना
Lok Sabha Election 2024 मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने विक्रमादित्य सिंह के आरोपों पर सफाई दी है। छोटा पप्पू बोलने पर कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने कंगना पर अभद्र भाषा बालने के आरोप लगाए थे। अब कंगना ने कहा कि यह शब्द कोई अभद्र शब्द नहीं है। छोटे बच्चे को भी प्यार से पप्पू कहा जाता है। इसमें गुस्सा होने की कोई बात नहीं है।
जागरण संवाददाता, मनाली। मंडी लोकसभा क्षेत्र (Mandi Lok Sabha Seat) से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने आज फिर विक्रमादित्य पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पप्पू, राजा भैया, राजा जी, कोई भी अभद्र शब्द नहीं है। कंगना ने कहा कि मेरे राजनीति में आने से सबसे अधिक दिक्कत विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) को ही हो रही है।
कंगना ने कहा कि वो कभी मेरे ऊपर कीचड़ उछालते हैं कभी विकास की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य प्रदेश सरकार में मंत्री हैं। वह जनता को जवाब दे कि 15 माह में लड़ने झगड़ने के सिवाय कांग्रेस सरकार ने क्या किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस बिखर गई है।
हिमाचल सरकार ने डेढ़ साल में नहीं किया कुछ: कंगना
कंगना ने कहा कि हिमाचल सरकार का जाना तय है। कंगना ने कहा कि हिमाचल सरकार ने डेढ़ साल में कुछ नहीं किया। कंगना आज सिमसा में नसोगी पंचायत में आयोजित समारोह में लोगों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य मेरा छोटा भाई है।यह भी पढ़ें: Mandi News: 'कंगना को भगवान राम जल्द दें सदबुद्धि...', विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी पर किया पलटवार
इतना प्यारा नाम दिया फिर भी नाराज हो गए। पहले खुद पूछ रहे थे कि मैंने क्या खाया जब मैंने जवाब दिया तो पलट गए। मुझे अशुद्ध बताया मैंने अपना चरित्र बताया तो बोला छोड़िए यहां वहां की बातें। छोटे बच्चे को प्यार से राजा बाबू,पप्पू कहते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।