Move to Jagran APP

Kangana Ranaut: संसद में कंगना ने उठाया BJP के ड्रीम प्रोजेक्‍ट का मुद्दा, मंडी के लिए मांगा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

मंडी की बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने संसद में मंडी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की मांग उठाई है। कंगना ने इस दौरान हिमाचल प्रदेश की सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल में आई आपदा के दौरान लापरवाही दिखाई। इसी वजह से हिमाचल अभी तक त्रासदी से बाहर नहीं आ पाया है।

By Jagran News Edited By: Himani Sharma Updated: Sat, 27 Jul 2024 12:08 PM (IST)
Hero Image
कंगना रनौत ने संसद में मंडी की जनता के लिए की मांग (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्‍क, मंडी। मंडी से भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने आम बजट 2024-25 पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कंगना ने कहा कि 60 सालों में इतना विकास नहीं हुआ जितना पीएम मोदी की सरकार में हुआ है।

मंडी सांसद ने हिमाचल सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि हिमाचल में हुई त्रासदी के दौरान हिमाचल सरकार ने जनता की कोई भी मदद नहीं की।

हिमाचल सरकार ने केंद्र पर लगाए झूठे आरोप: मंडी सांसद

कंगना ने कहा कि अभी तक हिमाचल की जनता आपदा से बाहर नहीं आ पाई है। केंद्र सरकार ने आपदा के दौरान हिमाचल की काफी मदद की है। इससे बावजूद हिमाचल सरकार केंद्र पर झूठे आरोप लगाती रहती है। मंडी सांसद ने आगे कहा कि मोदी सरकार में देश की अर्थव्‍यवस्‍था 11वें नंबर से पांचवें नंबर पर आ गई है।

मंडी सांसद की खास मांग

इसी बीच मंडी सांसद कंगना रनौत ने मंडी की जनता के लिए विशेष मांग रखी। कंगना ने कहा कि मंडी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनना चाहिए। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। लोग आसानी से सफर कर सकेंगे। इससे पर्यटकों का समय भी बचेगा।

यह भी पढ़ें: Himachal News: मंडी सांसद कंगना रनौत ने संसद में पूछा अपना पहला सवाल, विलुप्त हो रही कला शैली को लेकर उठाई आवाज

मंडी सांसद ने वित्तमंत्री का जताया आभार

बजट के दौरान मंडी सांसद ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और सरकार का आभार भी जताया। उन्‍होंने कहा कि बजट सभी वर्गों को सशक्‍त बनाने वाला है। इसके साथ ही कंगना ने पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की भी बधाई दी।

कंगना ने कहा कि 10 सालों में जितना काम भाजपा ने हिमाचल के लिए किया है, इतना आज तक कभी नहीं किया गया। हिमाचल की जनता के लिए यह सौभाग्‍य की बात है और मैं हिमाचल की जनता की तरफ से पीएम मोदी का आभार जताती हूं। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।