Himachal News: कंगना को मुझे अपशब्द कहने हैं तो कहे, लेकिन विजन तो बता दें; विक्रमादित्य ने 'क्वीन' पर दागे सवाल
मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत को लेकर कहा कि कंगना ने मुझे जितने अपशब्द कहने हैं वह कहे लेकिन एक बार मंडी के लिए अपना विजन तो बता दें। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें मेरे परिवार को अपशब्द कहकर लाभ मिल रहा है तो वह जरूर ऐसा करें। लेकिन वह अवश्य बताएं कि मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए क्या करना चाहती हैं।
जागरण संवाददाता, मंडी। Himachal Pradesh News: मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने नामधारी सिख गुरुद्वारा में माथा टेकने के बाद साईगलू, मझवाड़, सुहड़ा मोहल्ला,पुरानी मंडी, निचला खलियार में अपने चुनावी जनसंपर्क में लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी कंगना ने मुझे जितने अपशब्द कहने हैं वह कहें, लेकिन एक बार मंडी के लिए अपना विजन तो बता दें।
अगर कंगना को मेरे परिवार को गालियां देकर लाभ मिल रहा है तो वह जरूर ऐसा करें लेकिन एक बार जनता को यह भी बताएं कि वह मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए क्या करना चाहती हैं।
पीएम के हिमाचल दौरे को लेकर भी किए सवाल
मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि चुनावों के समय देश के प्रधानमंत्री अब फिर हिमाचल आ रहे हैं। हम उनका स्वागत करते हैं, लेकिन आपदा के समय प्रधानमंत्री अपने दूसरे घर का हाल देखने के लिए एक बार भी नहीं आए। मंडी कुल्लू में हजारों लोग प्रभावित हुए थे।यह भी पढ़ें- Himachal Politics: 'जुबान मीठी और दिल काला...', बागी विधायक पर निशाना कसते हुए ये क्या कह गए सीएम सुक्खू
करोड़ों रुपये की संपत्ति बर्बाद हुई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल लिए आर्थिक मदद भेजी और न ही एक बार याद किया। खुद को हिमाचल का बेटा बताते हैं,लेकिन बेटा होने का फर्ज उन्होंने नहीं निभाया। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अब सेपू बड़ी, बदाणा और झोल जैसे लुभावने भाषणों का जमाना चला गया है।
दस साल से केंद्र में भाजपा सरकार है। पांच साल जयराम ठाकुर भी मुख्यमंत्री रहे लेकिन मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए उन्होंने कौन सा बड़ा संस्थान दिया यह जनता को भाजपा नेता बताएं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।