'जनता से एक-एक कर सुविधा छिन रही कांग्रेस सरकार', जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर बोला हमला
हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता से सब्सिडी छोड़ने की अपील कर रही है जबकि खुद सरकारी धन का दुरुपयोग कर रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता प्राप्ति के लिए झूठ का सहारा लिया था और अब सच्चाई सबके सामने आ रही है।
जागरण संवाददाता, मंडी। हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की कथनी और करनी में दिन रात का अंतर है। सरकार चाहती है कि जनता स्वयं सब्सिडी छोड़े और इनके सिपहसालार सरकारी धन की मौज करें।
कैबिनेट सब कमेटी की बैठक के बाद एक मंत्री का बयान हास्यास्पद है। मंत्री मीडिया में आकर जनता से अपील कर रहे हैं कि वह स्वयं आगे आकर सरकार की ओर से दी जा रही बिजली पर सब्सिडी त्याग दें। ऐसा करके मंत्री जनता को आखिर क्या बताना चाहते हैं।
एक-एक कर छीनी जा रही सुविधा: जयराम ठाकुर
कांग्रेस सरकार प्रदेश की जनता से एक-एक कर सुविधा छिन रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार यदि जनता से सब कुछ वापस ही लेना चाहती है, तो टैक्स वसूली भी बंद कर देनी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू से पूछा कि विधानसभा चुनाव के दौरान दी गई 300 यूनिट निशुल्क बिजली की गारंटी अब कहां गई। कांग्रेस ने सत्ता प्राप्ति के लिए झूठ का सहारा लिया था।यह भी पढ़ें- Himachal News: अब कलम थामेंगे भीख मांगने वाले हाथ, मासूमों का भविष्य संवारने के लिए टास्क फोर्स का गठनअब सच्चाई सबके सामने आने लगी है। पहले जनता से संस्थान छीने गए। अब सुविधाएं छीनी जा रही हैं। उन्होंने चेताया कि सरकार अगर लोगों का खून चूसकर अपने मित्रों को घी पिलाती रही तो वे चुप नहीं बैठेंगे। सड़क पर उतरकर हर उस निर्णय का विरोध होगा जो जनहित में नहीं है। जयराम ठाकुर ने भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ. रोशन के निधन के बाद उनके घर शिकावरी पहुंचकर स्वजन के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं।
'नेता प्रतिपक्ष कर रहे गुमराह'
वहीं, जयराम ठाकुर के नौकरी को लेकर सुक्खू सरकार के खिलाफ दिए गए बयान पर युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा व उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने पलटवार किया है। उन्होंने जारी बयान में कहा कि नेता प्रतिपक्ष युवाओं को गुमराह कर रहे हैं। सरकार ने 20 माह के कार्यकाल में 31 हजार नौकरियों के अवसर पैदा किए हैं। विभिन्न पोस्ट कोड के परिणाम घोषित किए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।