बलिदानी दिवस पर खाकी हुई दागदार, मंडी शहर में नशे में धुत पुलिस इंस्पेक्टर ने मचाया हुड़दंग
मंडी शहर में एक नशे में धुत पुलिस इंस्पेक्टर ने बलिदानी दिवस के दिन खाकी को शर्मसार कर दिया। दिनदहाड़े लड़खड़ाते हुए इंस्पेक्टर को लोगों ने पुलिस चौकी पहुंचाया लेकिन वहां भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। इंस्पेक्टर पर पहले भी शराब पीकर हुड़दंग मचाने के आरोप में दो बार गिरफ्तारी हो चुकी है। अब उसका स्थानांतरण एसडीआरएफ में हुआ है।
जागरण संवाददाता,मंडी। मंडी शहर में सोमवार को नशे में धुत एक पुलिस इंस्पेक्टर ने बलिदानी दिवस पर खाकी को दागदार कर दिया। दिनदहाड़े उसके पांव लड़खड़ाए तो लोगों ने खाकी की लाज रखने के लिए उसे पुलिस चौकी पहुंचाया। लेकिन वहां भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। वर्दी भी शराब और पानी से पूरी तरह खराब हो चुकी थी। पुलिस इंस्पेक्टर इन दिनों पुलिस लाइन बिलासपुर में तैनात है। वह कई थानों का प्रभारी रह चुका है।
पहले भी शराब पीकर हुड़दंग मचा चुका इंस्पेक्टर
शराब पीकर हुड़दंग मचाने के आरोप में मंडी पुलिस उसे दो बार गिरफ्तार कर चुकी है। उसके विरुद्ध दो दो विभागीय जांच चल रही है। अब उसका स्थानांतरण एसडीआरएफ में हुआ है। इंस्पेक्टर का अपनी पत्नी के साथ कोई विवाद चल रहा है।मंडी पुलिस ने इस बात से बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक को अवगत करवा दिया है। इंस्पेक्टर पर रविवार रात को अपनी कार से दुर्घटना करने का आरोप भी है। वह दो दिन से छुट्टी पर था।
मुख्य आरक्षी ने बेटी व पत्नी को पीटा
मुख्य आरक्षी ने शहरी पुलिस चौकी के आवास में किसी बात को लेकर अपनी पत्नी बेटी और बीच बचाव करने आए एक युवक को पीट दिया। नशे में धुत आरोपित जब अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो उसकी बेटी भाग कर पुलिस चौकी के कार्यालय में पहुंची।वहां मदद की गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस आरोपित मुख्य आरक्षी के आवास में गई। आरोपित को पुलिस चौकी लेकर आई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपित का जोनल अस्पताल मंडी में मेडिकल करवाया है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश के इस स्कूल में अभिभावक अपने बच्चों को नहीं भेजेंगे स्कूल, जानें क्या है मामला?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।