Earthquake in Himachal: भूकंप से हिली हिमाचल की धरती, हल्के झटके हुए महसूस; पढ़ें कितनी रही तीव्रता
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार सुबह रिक्टर स्केल पर 2.8 तीव्रता का हल्का भूकंप आया और ये जानकारी रभारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दी। आईएमडी के मुताबिक सुबह करीब 452 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए और भूकंप 4 किमी की गहराई पर आया। इससे पहले भी हिमाचल के चंबा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
By Jagran NewsEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Sun, 24 Sep 2023 12:46 PM (IST)
मंडी (हिमाचल प्रदेश), एजेंसी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रिक्टर स्केल पर 2.8 तीव्रता का हल्का भूकंप (Earthquake In Mandi) आया और ये जानकारी रभारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दी। आईएमडी के मुताबिक सुबह करीब 4:52 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए और भूकंप 4 किमी की गहराई पर आया।
मंगलवार को भी आया था भूकंप
आईएमडी ने बताया कि इससे पहले भी मंगलवार शाम को हिमाचल के चंबा जिले में 2.1 तीव्रता का भूकंप आया था। आईएमडी ने कहा कि रात करीब 9.15 बजे झटके महसूस किए गए और भूकंप 5 किमी की गहराई पर आया था।
ये भी पढ़ें:- सेब और अनार से भरी गाड़ी लेकर फरार हुआ ट्रक ड्राइवर, बिक्री के लिए पहुंचना था पंजाब; चालक पर मामला दर्ज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।