हिमाचल में भारी बारिश से तबाही... 17 अगस्त तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद, शिक्षा बोर्ड ने जारी किया आदेश
Himachal Rains बारिश और भूस्खलन के कारण अवरुद्ध सड़कों को देखते हुए मंडी जिले के सभी शिक्षण संस्थान व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों और आंगनवाड़ी केंद्र 16 और 17 अगस्त को भी बंद रहेंगे। जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। उपायुक्त ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए नदी-नालों के पास और भूस्खलन सम्भावित क्षेत्रों में न जाने की हिदायत दी है।
By Jagran NewsEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANUpdated: Tue, 15 Aug 2023 09:18 PM (IST)
शिमला, जागरण संवाददाता: Himachal School Closed बारिश और भूस्खलन के कारण अवरुद्ध सड़कों को देखते हुए प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान अब 17 अगस्त तक बंद रहेंगे। बारिश के कारण कई सड़के बंद है। जगह जगह भूस्खलन हो रहा है। छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 16 अगस्त को सभी स्कूल व कॉलेजों व विश्वविद्यालय में अवकाश घोषित कर दिया है। सचिव शिक्षा डॉ अभिषेक जैन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश आईएमडी के उप निदेशक बुई लाल का कहना है कि अगले 48 घंटों में राज्य भर में कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है। मंगलवार को कांगड़ा, मंडी और शिमला जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट की घोषणा की गई है। वहीं बाकी जिलों में येलो अलर्ट की घोषणा की गई है। यही अलर्ट बुधवार को भी जारी रहेंगे। बिलासपुर, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कांगड़ा और चंबा में येलो अलर्ट रहेगा।
आईएमडी के उप निदेशक बुई लाल का कहना है कि 16 अगस्त के बाद राज्य में बारिश कम हो सकती है, लेकिन कुछ स्थानों पर ज्यादा बारिश की संभावनाएं हैं।#WATCH | Shimla: "In the next 48 hours, rainfall is likely to occur in many places across the state. An orange alert has been announced today for Kangra, Mandi and Shimla districts and for the rest, yellow alert has been announced. Tomorrow, there's a yellow alert in Bilaspur,… pic.twitter.com/XKUfzMlSyz
— ANI (@ANI) August 15, 2023
निजी व सरकारी शिक्षण संस्थानों की रहेगी छुट्टी
जिले में बारिश और भूस्खलन के कारण अवरुद्ध सड़कों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। 16 और 17 अगस्त को सभी निजी और सरकारी शिक्षण संस्थानों, व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों और आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टी रहेगी। अरिंदम चौधरी ने सभी शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों से आदेशों की अनुपालन सुनिश्चित बनाने को कहा है।बता दें, प्रशासन ने बीते 14 अगस्त को भी भारी बारिश के दृष्टिगत जिले के शिक्षण संस्थानों में छुट्टी घोषित की थी।आदेश में कहा गया है कि जिले में भारी बारिश के कारण जिसके कारण 2 नेशनल हाइवे समेत 403 रोड़ अवरुद्ध हो गए हैं।
16 और 17 अगस्त को रहेगा अवकाश
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने खूब कहर बरपाया है। बारिश के कारण कई सड़के बंद है। जगह जगह भूस्खलन हो रहा है। छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 16 अगस्त को सभी स्कूल व कॉलेजों व विश्वविद्यालय में अवकाश घोषित कर दिया है। सचिव शिक्षा डॉ अभिषेक जैन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। अनेक जगहों पर बीच-बीच में भूस्खलन हो रहा है। ऐसे में विद्यार्थियों और स्टाफ का शिक्षण संस्थानों के लिए आना सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक है।
इसे देखते हुए 16 और 17 अगस्त को जिले के सभी स्कूलों में अवकाश रखा गया है। सबसे ज्यादा हालात शिमला में खराब है डीसी शिमला ने जिला में 17 तक अवकाश घोषित कर दिया है। पिछले 3 दिन हुई मूसलाधार बारिश के चलते सड़के अवरुद्ध है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।