पांच दिन से अंधेरे में डूबा मलाणा गांव
संवाद सहयोगी कुल्लू मलाणा नाले में पांच दिन पहले बादल फटने से आई बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त
By JagranEdited By: Updated: Sun, 10 Jul 2022 06:53 PM (IST)
संवाद सहयोगी, कुल्लू : मलाणा नाले में पांच दिन पहले बादल फटने से आई बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। विद्युत लाइनें व ट्रांसफार्मर टूटने से पिछले पांच दिन से मलाणा गांव के बाशिदे अंधेरे में जीवन बसर करने को मजबूर हैं। मलबे के साथ पत्थर आने से मलाणा सड़क क्षतिग्रस्त होने से बंद पड़ी है। इसे कई जगह ग्रामीणों के वाहन भी फंसे हुए हैं। बरसात में ग्रामीण करीब 13 किलोमीटर पैदल सफर पीठ पर राशन व अन्य उठाकर अपने घर पहुंचा रहे हैं।
ग्रामीणों के अनुसार विद्युत आपूर्ति बाधित होने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। मोबाइल फोन बंद पड़े हैं। इस कारण सगे संबंधियों को मदद के लिए फोन तक नहीं कर पा रहे हैं। सड़क बंद होने से पिछले पांच दिन से पैदल सफर कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मलाणा नाले में बादल फटने से आई बाढ़ से सड़क बंद है और बिजली की तारें व ट्रांसफार्मर टूट कर पानी के तेज बहाव में बह गई हैं। --------------------- गांव पांच दिन से अंधेरे में डूबा हुआ है। सड़क भी जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हुई है। इस कारण वाहनों की आवाजाही भी बंद है। ग्रामीणों को मलाणा से जरी तक पैदल सफर कर अपनी जरूरत का सामान लाना पड़ रहा है। प्रशासन से मांग है कि शीघ्र समस्या का हल करवाया जाए।
---रामजी, उपप्रधान मलाणा पंचायत --------------------
मलाणा प्रोजेक्ट प्रबंधन को क्षतिग्रस्त सड़क को शीघ्र दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए हैं। बिजली आपूर्ति बहाल करने बारे भी विद्युत बोर्ड को कहा गया है। जिला में आ रही आपदाओं से निपटने और नुकसान के संबंध में सोमवार को विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर चर्चा की जाएगी। -प्रशांत सरकेक, एडीएम कुल्लू।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।