Move to Jagran APP

लचर स्वास्थ्य सुविधाओं पर भड़के पूर्व सैनिक

जोगेंद्रनगर ईसीएच अस्पताल में लचर स्वास्थ्य सुविधाओं पर पूर्व सैनिकों क

By JagranEdited By: Updated: Tue, 23 Aug 2022 07:09 PM (IST)
Hero Image
लचर स्वास्थ्य सुविधाओं पर भड़के पूर्व सैनिक

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : जोगेंद्रनगर ईसीएच अस्पताल में लचर स्वास्थ्य सुविधाओं पर पूर्व सैनिकों का गुस्सा फूट पड़ा है। पूर्व सैनिकों ने अस्पताल की लचर व्यवस्था की पोल सेना के उच्चाधिकारी डिप्टी जेसीओ एमएस बैंस के सामने खोली। लीग के चेयरमैन प्रवीण शर्मा ने कहा कि कई किलोमीटर का सफर करने के बाद जब पूर्व सैनिक ईसीएच अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने पहुंचते हैं तो उन्हें बैरंग लौटना पड़ रहा है। नायब सूबेदार हिरदा राम, सैनिक प्रकाश ने कहा कि पठानकोट, जालंधर, अमृतसर स्थित सेना के अस्पताल में पूर्व सैनिक उपचार के लिए रेफर हो रहे हैं जहां दस से 15 हजार रुपये किराया भी पूर्व सैनिकों को देना पड़ रहा है। सूबेदार मेजर निहाल सिंह ने ईसीएच अस्पताल में मिल रही दवाओं की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। पूर्व सैनिक ज्ञान चंद ने भी अस्पताल की लचर व्यवस्था पर सेना के उच्चाधिकारियों के सामने अपनी नाराजगी जाहिर की। किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित पूर्व सैनिक ने कहा कि करीब 20 हजार रुपये के मेडिकल बिल उनके लंबित पड़े हैं जबकि वह चलने फिरने में असमर्थ हैं। मंगलवार को पूर्व सैनिक सदन में ईसीएच अस्पताल के प्रभारी व कर्नल राणा ने पूर्व सैनिकों को बताया कि मंडी जिला के मांडव, हरिहर, कांगड़ा जिला के कर्ण अस्पताल, विवेकानंद, दत्तल, बालाजी के अलावा फोर्टिस अस्पताल में पूर्व सैनिकों के उपचार की सुविधा उपलब्ध करवा रखी है। इससे पहले पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष कर्नल जीएस शाही ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुना और पूर्व सैनिक सदन में उपलब्ध करवाए गए संसाधनों की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में जोगेंद्रनगर, लडभड़ोल क्षेत्र के काफी संख्या में पूर्व सैनिकों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। ईसीएच अस्पताल जोगेंद्रनगर में जिन स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है उनके समाधान के लिए उच्च अधिकारियों से पत्राचार कर समस्या का समाधान किया जाएगा। पूर्व सैनिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिले इसके लिए संसाधनों में भी विस्तार होगा।

-ब्रिगेडियर एमएस बैंस, डिप्टी जेसीओ

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।