Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

फॉरेक्स ट्रेडिंग इनवेस्टमेंट में फर्जीवाड़ा, निवेश के लिए बनाई फर्जी वेबसाइट; ऐसे लोगों को दिया चकमा

Forex Trading Investment Fruad फॉरेक्स ट्रेडिंग के आरोपितों ने निवेशकों को चूना लगाने के लिए क्यूट्रेड9डॉटकॉम के नाम से फर्जी वेबसाइट बना रखी थी। निवेशकों को गुमराह करने के लिए आरोपित फर्जी वेबसाइट पर रोजाना डाटा अपडेट करते थे। इससे निवेशकों को उनके मोबाइल फोन पर बनी आइडी में निवेश किया गया पैसा डॉलर में बढ़ा हुआ दिखाई देता था।

By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Thu, 21 Dec 2023 02:53 PM (IST)
Hero Image
फॉरेक्स ट्रेडिंग इनवेस्टमेंट में फर्जीवाड़ा, निवेश के लिए बनाई फर्जी वेबसाइट

जागरण संवाददाता,मंडी। Forex Trading Investment Fruad: फॉरेक्स ट्रेडिंग के आरोपितों ने निवेशकों को चूना लगाने के लिए क्यूट्रेड9डॉटकॉम के नाम से फर्जी वेबसाइट बना रखी थी।

निवेशकों को गुमराह करने के लिए आरोपित फर्जी वेबसाइट पर रोजाना डाटा अपडेट करते थे। इससे निवेशकों को उनके मोबाइल फोन पर बनी आइडी में निवेश किया गया पैसा डॉलर में बढ़ा हुआ दिखता था।

दिल्ली के चंद्रमोहन ने बनाई थी फर्जी वेबसाइट

उत्तरी दिल्ली के नत्थुपुरा मकान नंबर 735ब्लाक डी डाकघर सलेमपुर माजरा बुराड़ी के रहने वाले चंद्रमोहन पुत्र रामलाल ने मुख्य आरोपित राजेंद्र सूद, विनीत कुमार व संतोष कुमार के कहने पर लाखों रुपये देकर यह फर्जी वेबसाइट बनवाई थी।

चंद्रमोहन क्यूएफएक्स ट्रेड लिमिटेड कंपनी में अकाउंटेंट था। हरियाणा के अंबाला का दिनेश कुमार चोपड़ा पुत्र सुरेंद्र कुमार मुख्य डाटा प्रबंधक व राजेंद्र सूद वेबसाइट का मुख्य तकनीकी प्रबंधक था।

फॉरेक्स ट्रेडिंग में 250 करोड़ रुपयों का किया निवेश

यही दोनों निवेशकों को आइडी बनाने के लिए लिंक भेजते थे। वेबसाइट का संचालन पूरी तरह से इन दोनों आरोपितों की देखरेख में होता था।

पांचों ने मिलकर 11 माह के लिए 40,000 रुपये निवेश करने पर हर माह पांच प्रतिशत ब्याज मिलने की योजना शुरू की थी। आरोपितों के झांसे में आकर हजारों लोगों ने फॉरेक्स ट्रेडिंग में करीब 250 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

नाम सामने आने पर बंद करा दी वेबसाइट

मंडी जिले के बल्ह थाना में अक्टूबर में धोखाधड़ी का केस दर्ज होने के बाद दिनेश कुमार चोपड़ा ने साक्ष्य नष्ट करने की मंशा से वेबसाइट बनाने वाले अमनदीप बाजवा से जानकारी हासिल कर क्यूट्रेड9डॉटकॉम वेबसाइट बंद करवाई थी। पुलिस के विशेष जांच दल (एसआइटी) ने सबसे पहले चंद्रमोहन व दिनेश कुमार चोपड़ा को गिरफ्तार किया था। 

यह भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति धनखड़ की मिमिक्री पर भड़की BJP, इंडी-कांग्रेस नेताओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग की; कहा-अपमान नहीं सहेंगे


अंकित कुमार कोठियाल था डाटा एंट्री आपरेटर

राजेंद्र सूद ने अंकित कुमार कोठियाल को डाटा एंट्री ऑपरेटर रखा था। यही वेबसाइट व कंप्यूटर पर पेआउट बनाने, स्टेटस एक्टिव, इनएक्टिव व ब्लाक करने का काम करता था।

आरोपितों ने ऐसे बांट रखा था काम

अंकित कुमार कोठियाल निवेशक का डाटा अपलोड व दर्ज करता था। कंपनी की तय शर्तों के अनुसार निवेशकों के हर माह का पांच प्रतिशत रिटर्न का डाटा मुख्य प्रबंधक दिनेश कुमार चोपड़ा एक्सल सीट पर तैयार करके अंकित कुमार के पास देता था।अंकित उसे चैक करके राजेंद्र सूद के पास देता था। राजेंद्र सूद अपनी मुहर लगा अकाउंटेंट चंद्रमोहन के पास भेजता था। चंद्रमोहन पेआउट यानी रिटर्न से संबंधित चेक बनाकर देता था।

यह भी पढ़ें- Mandi News: राधिका शर्मा की जमानत याचिका पर अब 28 को होगी सुनवाई, क्रिप्टो करेंसी धोखाधड़ी से की करोड़ों की कमाई

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें