कीरतपुर मनाली फोरलेन पर झीड़ी और डडौर में बनेगा फ्लाई ओवर, लोगों को मिलेगी राहत; यातायात होगा आसान
कीरतपुर मनाली फोरलेन पर मंडी जिले के झीड़ी व डडौर में फ्लाई ओवर का निर्माण होगा। इससे स्थानीय लोगों व वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी। झीड़ी में स्थानीय लोग एनएचएआई से जक्शन बनाने की मांग कर रहे हैं ताकि बजौरा आने जाने में दिक्कत न हो। बल्ह हलके के डडौर चौक में अस्थायी रूप से व्यवस्था चल रही है। यहां भी अब फ्लाई ओवर का निर्माण होगा।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Tue, 03 Oct 2023 08:14 AM (IST)
जागरण संवाददाता, मंडी। Flyover on Kiratpur Manali Four Lane: कीरतपुर मनाली फोरलेन पर मंडी जिले के झीड़ी व डडौर में फ्लाई ओवर का निर्माण होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इसकी कवायद शुरू कर दी है।
फ्लाई ओवर बनने से स्थानीय लोगों व वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी। झीड़ी में स्थानीय लोग एनएचएआई से जक्शन बनाने की मांग कर रहे हैं, ताकि बजौरा आने जाने में दिक्कत न हो। लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी इस मांग को लेकर गत दिनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिला था।
नड्डा ने एनएचएआई को यहां लोगों की सुविधा के लिए कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए थे। बल्ह हलके के डडौर चौक में अस्थायी रूप से व्यवस्था चल रही है। यहां भी अब फ्लाई ओवर का निर्माण होगा।
अगले साल फरवरी में शुरू होगा पुंघ नौलखा बाईपास
धनोटू व सुंदरनगर के लोगों को पांच माह बाद यातायात की किचकिच से निजात मिलेगी। मालवाहक व अन्य वाहनों की आवाजाही बंद होने से शहर में जाम की स्थिति नहीं बनेगी। लोगों का कारोबार भी प्रभावित नहीं होगा। अगले साल फरवरी में पुंघ नौलखा बाईपास पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।
बाईपास का निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। एनएचएआई ने कंस्ट्रक्शन कंपनी को जून 2024 तक बाईपास का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य दिया है। कंस्ट्रक्शन कंपनी फरवरी में निर्माण कार्य पूरा कर लेगी। मालवाहक व लंबी दूरी के वाहन इसी बाईपास से होकर गुजरेंगे।
नागचला से बिलासपुर तक फोरलेन का हुआ निरीक्षण
एनएचएई के शिमला के क्षेत्रीय अधिकारी अब्दुल बासित ने सोमवार को नागचला से बिलासपुर तक फोरलेन का निरीक्षण किया। समलेटू व अमरसिंहपुरा में भूस्खलन से हुए नुकसान व पुनर्निर्माण कार्य का जायजा लिया। अमरसिंहपुरा में फोरलेन को पूरी तरह से बहाल करने के निर्देश दिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।