IIT Mandi में योग के साथ G20 व S20 सम्मेलन की शुरुआत, देश व विदेश के लोग ले रहे सम्मेलन में भाग
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) मंडी में बुधवार को योग के साथ जी 20 व एस 20 सम्मेलन की शुरुआत हुई। दस दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन प्रमुख हितधारकों और विशेषज्ञों को एक साथ लाने के उद्देश्य से विभिन्न विषयों पर सामूहिक रूप से एक साथ कार्य करने पर चर्चा हुई ताकि समावेशी और दीर्घकालिक विकास के उद्देश्य को प्राप्त करने की दिशा में प्रगति को आगे बढ़ाया जा सके।
By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Wed, 21 Jun 2023 06:27 PM (IST)
मंडी, जागरण संवाददाता । भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) मंडी में बुधवार को योग के साथ जी 20 व एस 20 सम्मेलन की शुरुआत हुई। दस दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन प्रमुख हितधारकों और विशेषज्ञों को एक साथ लाने के उद्देश्य से विभिन्न विषयों पर सामूहिक रूप से एक साथ कार्य करने पर चर्चा हुई ताकि समावेशी और दीर्घकालिक विकास के उद्देश्य को प्राप्त करने की दिशा में प्रगति को आगे बढ़ाया जा सके।
कार्यक्रम के शुभारंभ पर योग के शारीरिक और मानसिक लाभ के बारे में पैनल चर्चा और प्रौद्योगिकी के माध्यम से जानकारी दी गई।
योग देश की धरोहर, अब दुनिया पहचान रही
आइआइटी मंडी व धनबाद के बोर्ड ऑफ गवर्नर के चेयरमैन प्रो. प्रेम व्रत ने कहा कि योग देश की धरोहर है। दुनिया भी अब इसे पहचान रही है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के साथ सम्मेलन का शुभारंभ करना संस्थान की एक बड़ी और महत्वपूर्ण पहल है।योग दुनिया के लिए सबसे बेहतरीन भारतीय योगदान है। यह हमारे शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को सकारात्मक रूप से प्रभावित करता है।योग कोई धार्मिक अनुष्ठान नहीं बल्कि जीवन जीने का तरीका
सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का किया स्वागत
आईआईटी के निदेशक प्रो.लक्ष्मीधर बेहरा ने कहा ने सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कि इस मेगा कार्यक्रम का विषय राज्य एवं देश की प्रौद्योगिकी हस्तक्षेप की आवश्यकता को ध्यान में रखकर निर्धारित किया गया है।
योग कोई धार्मिक अनुष्ठान नहीं बल्कि जीवन जीने का तरीका है। जब हम आत्म निरीक्षण करते हैं तो कुछ ऐसा गहरा अनुभव करते है। उसे किसी भाषा या शब्द में वर्णन नहीं किया जा सकता है। आधुनिक विज्ञान अभी एक ऐसे मॉडल का पता लगाने की कोशिश कर रहा है जो इस घटना की व्याख्या कर सके।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।