Move to Jagran APP

मनानी में बनने वाले परिधिगृह में होगा हिटिंग सिस्टम

6 करोड़ रुपये की लागत से जिला में भवनों का निर्माण किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 21 Apr 2022 04:40 PM (IST)
Hero Image
मनानी में बनने वाले परिधिगृह में होगा हिटिंग सिस्टम

संवाद सहयोगी, कुल्लू : 86 करोड़ रुपये की लागत से जिला में भवनों का निर्माण किया जा रहा है। इसमें 16 करोड़ रुपये की लागत से मनाली में भव्य परिधिगृह बनाया जा रहा है। इस भवन में हिटिग सिस्टम होगा। सर्दियों में यहां पर अत्यधिक ठंड होने के कारण यहां पर ठहरना मुश्किल हो जाता है। मनाली पर्यटन के रूप में विश्वभर में प्रसिद्ध है। ऐसे में यहां पर हर दिन वीआइपी का दौरा रहता है। इसी के चलते यह निर्णय लिया गया है कि यहां पर हिटिग सिस्टम को स्थापित किया जाए। इसके अतिरिक्त यहां पर एक बड़ा हाल तैयार किया जाएगा। इसमें एकसाथ करीब 200 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। शिक्षा मंत्री गोविद ठाकुर के गृह जिला में इस तरह के अत्याधुनिक भवन के बन जाने से आने वाले समय में कोई दिक्कत पेश नहीं आएगी। हालांकि पहले यहां के लिए मात्र सात करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया था जिसे बढ़ाकर अब 16 करोड़ किया गया है।

-----------------

यह भवन होंगे तैयार

लोक निर्माण विभाग द्वारा इसके अलावा सिविल अस्पताल मनाली का भवन तैयार किया जाएगा। तीन करोड़ की लागत से इस भवन को तैयार किया जा रहा है। पतली कूहल में सात करोड़ रुपये से सीएचसी भवन का निर्माण किया जा रहा है। कटरांई में 4.62 करोड़ की लागत से लोक निर्माण विभाग का भवन तैयार होगा। इसके अलावा 14 करोड़ रुपये की लागत से आयुष अस्पताल बजौरा का निर्माण कार्य चल रहा है। अभी तक दो करोड़ रुपये खर्च हो चुका है और जल्द ही भवन तैयार होगा। इसके अतिरिक्त सीएचसी, पीएचसी भवनों का भी निर्माण किया जा रहा है।

-------------

कुल्लू जिला में लोक निर्माण विभाग लगातार कार्य कर रहा है। इसमें जिलाभर में नए अत्याधुनिक भवनों का निर्माण किया जा रहा है। मनाली में परिधिगृह का निर्माण जल्द पूरा किया जाएगा।

-केके शर्मा अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग कुल्लू।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।