मनानी में बनने वाले परिधिगृह में होगा हिटिंग सिस्टम
6 करोड़ रुपये की लागत से जिला में भवनों का निर्माण किया जा रहा है।
संवाद सहयोगी, कुल्लू : 86 करोड़ रुपये की लागत से जिला में भवनों का निर्माण किया जा रहा है। इसमें 16 करोड़ रुपये की लागत से मनाली में भव्य परिधिगृह बनाया जा रहा है। इस भवन में हिटिग सिस्टम होगा। सर्दियों में यहां पर अत्यधिक ठंड होने के कारण यहां पर ठहरना मुश्किल हो जाता है। मनाली पर्यटन के रूप में विश्वभर में प्रसिद्ध है। ऐसे में यहां पर हर दिन वीआइपी का दौरा रहता है। इसी के चलते यह निर्णय लिया गया है कि यहां पर हिटिग सिस्टम को स्थापित किया जाए। इसके अतिरिक्त यहां पर एक बड़ा हाल तैयार किया जाएगा। इसमें एकसाथ करीब 200 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। शिक्षा मंत्री गोविद ठाकुर के गृह जिला में इस तरह के अत्याधुनिक भवन के बन जाने से आने वाले समय में कोई दिक्कत पेश नहीं आएगी। हालांकि पहले यहां के लिए मात्र सात करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया था जिसे बढ़ाकर अब 16 करोड़ किया गया है।
-----------------