Move to Jagran APP

Forex Trading Case: 250 करोड़ की धोखाधड़ी, तीन आरोपी... नियमित जमानत के लिए हिमाचल HC कल करेगा सुनवाई

Forex Trading Case फॉरेक्स ट्रेडिंग धोखाधड़ी के तीन आरोपितों की नियमित जमानत याचिका पर प्रदेश हाई कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी। आरोपित अमित कुमार हरियाणा के करनाल जिले के चाैरा अमरीक सिंह 340/15 खन्ना रोड गली नंबर तीन कृष्णपुरा पानीपत व धमेंद्र सिंह इसराना पानीपत का रहने वाला है। तीनों पर निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है।

By Hansraj Saini Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 18 Jan 2024 04:32 PM (IST)
Hero Image
Forex Trading Case: 250 करोड़ की धोखाधड़ी, तीन आरोपी
जागरण संवाददाता, मंडी। फॉरेक्स ट्रेडिंग धोखाधड़ी के तीन आरोपितों की नियमित जमानत याचिका पर प्रदेश हाई कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी। तीनों आरोपितों को हाई कोर्ट से पहले ही अंतरिम जमानत मिल चुकी है। तीनों आरोपितों को पचास-पचास हजार रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत प्रदान की गई है।

मुचलके पर प्रदान की गई याचिका

आरोपित अमित कुमार हरियाणा के करनाल जिले के चाैरा, अमरीक सिंह 340/15 खन्ना रोड गली नंबर तीन कृष्णपुरा पानीपत व धमेंद्र सिंह इसराना पानीपत का रहने वाला है। तीनों पर निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है। वहीं, फॉरेक्स ट्रेडिंग की वेबसाइट बनवाने व मामले सामने आने के उसे बंद करवाने के आरोपित दिनेश चोपड़ा कोे भी हाई कोर्ट ने पचास-पचास रुपये के निजी व जमानती मुचलके पर जमानत प्रदान कर दी है। वह हाईकोर्ट की अनुमति के बिना देश से बाहर नहीं जा पाएगा।

250 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी में कई लोगों को मिल चुकी जमानत

साक्ष्य मिटाने या गवाहों को प्रभावित करने की सूरत में पुलिस उसकी जमानत रद करने के लिए न्यायालय में आवेदन कर सकती है। दिनेश चाेपड़ा को बल्ह पुलिस की टीम ने दिल्ली से नौ नवंबर को गिरफ्तार किया था। करीब 250 करोड़ रुपये की फॉरेक्स ट्रेडिंग धोखाधड़ी में हाई कोर्ट से छह आरोपितों को जमानत मिल चुकी है। मुख्य आरोपित राजेंद्र सूद की पत्नी नीतू देवी ने जमानत के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।

अवकाश न्यायमूर्ति बिपिन चंद्र नेगी के न्यायालय में सुनवाई के दौरान नीतू के अधिवक्ता ने जमानत याचिका वापस लेने की अनुमति मांगी। न्यायालय ने इसे स्वीकार कर लिया। इस मामले के तीनों मुख्य आरोपितों राजेंद्र सूद, विनीत कुमार व संतोष कुमार दुबई भाग चुके हैं। उनके विरुद्ध लुकआउट नोटिस जारी हो चुका है।

यह भी पढ़ें- Himachal: शिमला की सड़कें होंगी चकाचक, निगम को मिले तीन करोड़; धोबी घाट के लिए भी जारी हुई इतनी राशि

यह भी पढ़ें- 'जल जीवन मिशन' के तहत हिमाचल को मिले 4301 करोड, भाजपा ने शुरू किया वॉल राइटिंग अभियान; फिर मोदी सरकार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।