Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Mandi News: एचआरटीसी की बस में बेफिक्र बैठे जा रहे थे यात्री, अचानक खुल गया अगला टायर; लोगों की अटकी हलक में जान

Himachal News हिमाचल प्रदेश के मंडी के अंतर्गत सुंदर नगर में एक बड़ा हादसा होने से बच गया। एचआरटीसी की एक बस केरन के नजदीक पहुंची तभी उसका अगला टायर खुल गया। जैसे ही टायर खुला बस में बैठे यात्रियों को झटके महसूस हुए। यात्रियों ने जैसे ही नजारा देखा बस में अफरा-तफरी मच गई। जैसे तैसा हालात पर काबू पाया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 08 May 2024 11:38 AM (IST)
Hero Image
मंडी में HRTC की बस का अचानक खुल गया अगला टायर

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर। Himachal Pradesh News: हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की सुंदरनगर से केरन जा रही बस का चालक की तरफ का अगला टायर खुल गया। हादसा मंगलवार शाम करीब पौने चार बजे के आसपास केरन गांव से करीब एक किलोमीटर पीछे हुआ।

आठ छात्र समेत 15 लोग थे सवार

चलती बस का टायर खुलने से बस एक तरफ को झुक गई। बस में आठ विद्यार्थियों समेत 15 लोग सवार थे। इस घटना से एचआरटीसी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

सुंदरनगर बस स्टैंड से करीब सवा तीन बजे केरन के लिए रवाना हुई बस जब अपने गंतव्य से करीब एक किलोमीटर पीछे थी तो चढ़ाई पर चलते-चलते अचानक चालक की तरफ का अगला टायर खुल गया। टायर खुलने के बाद लगे झटके से बस में सवार यात्रियों में अफरातफरी फैल गई।

पहले भी हुई है ऐसी घटना

बस का टायर खुलने का वीडियो प्रसारित हो रहा है। यात्री अभिषेक कुमार ने बताया कि जिस समय यह घटना हुई बस में करीब आठ विद्यार्थियों सहित 15 यात्री सवार थे।

बस अड्डा प्रभारी गुरदयाल चौधरी ने बताया मामला संज्ञान में आया है जिसको लेकर जांच की जा रही है। इससे पहले भी हाल ही में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों के टायर खुले थे।

यह भी पढ़ें- Himachal News: क्या होगा इस्तीफा मंजूर? निर्दलीय विधायकों के त्यागपत्र से जुड़े मामले पर हाई कोर्ट आज करेगा फैसला

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर