Himachal News: मंडी में बादल फटने से बड़ी तबाही, 2 की मौत, 9 लोग लापता; कई घर बहे
Himachal News हिमाचल के मंडी जिला में बादल फटने से बड़ी तबाही सामने आई है। दो की मौत हो गई है। शव बरामद किए गये हैं। अचानक आई बाढ़ में आठ से 11 लोग बह गए। वहीं तीन घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मंडी प्रशासन ने एयरफोर्स से मदद मांगी है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना हो गई है।
जागरण संवाददाता, मंडी। मंडी जिले के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के धम्चयाण पंचायत के राजवन गांव में आधी रात को बादल फटने से भारी तबाही हुई है। दो की मौत हो गई है। शव बरामद किया गया है। कई घर पानी में तेज बहाव में बह गए हैं। 9 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।
दुर्गम क्षेत्र होने के कारण प्रशासन का पंचायत प्रतिनिधियों व टिक्कन उपतहसील के अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। मोबाइल सेवा ठप है। संपर्क मार्ग भी पूरी तरह से कट गए हैं।
उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन राहत एवं बचाव दल के साथ धम्चयाण के लिए रवाना हो गए हैं। राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ व एसडीआरएफ को बुलाया गया है। प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान के लिए वायुसेना की मदद मांगी है।
प्रशासनिक मशीनरी सक्रिय
बुधवार रात करीब 12 बजे राजवन गांव में बादलों की गड़गड़ाहट के बीच जोर का धमाका हुआ। देखते ही देखते चारों ओर पानी ही पानी हो गया। इससे पहले लोग कुछ समझ पाते पानी अपने साथ सब कुछ बहाकर ले गया। सूचना मिलने के बाद रात को ही प्रशासनिक मशीनरी पूरी तरह से सक्रिय हो गई।
शिक्षण संस्थानों में छुट्टी घोषित
बादल फटने की घटना, मौसम विभाग की चेतावनी और संपर्क मार्गों के बंद होने के कारण जिला प्रशासन ने पद्धर उपमंडल के शिक्षण संस्थानों में आज छुट्टी घोषित कर दी है। पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग भी भूस्खलन होने से जगह जगह बाधित है। यहां वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है।
यह भी पढ़ें- Himachal News: मनाली के अंजनी नाले में बाढ़, पुल के उपर से पलचान गांव पहुंचा पानी; 8 घंटे बंद रहा लेह मार्ग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।लारजी व पंडोह बांध के गेट खोले गए
ब्यास नदी के कैचमेंट क्षेत्र में भारी वर्षा को देखते हुए राज्य विद्युत परिषद ने 126 मेगावाट क्षमता के लारजी बांध व बीबीएमबी ने पंडोह बांध के गेट खोल दिए हैं। भुंतर में ब्यास का स्तर 30580 क्यूसेक दर्ज किया गया है। पंडोह बांध में पानी की आवक 43328 क्यूसेक तक पहुंच गई है।लारजी बांध के गेट 21 मीटर तक खोले गए हैं। बांध में पानी का स्तर 962 मीटर बना हुआ है। पंडोह बांध से निचले ओर 35610 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। गेट नंबर चार, पांच मीटर व पांच नंबर एक मीटर तक खोला गया है।जिला कुल्लू के मलाणा नाले में भारी वर्षा के दौरान बादल फटने से तबाही pic.twitter.com/0xyfl5Kjf0
— Nitish kumar kushwaha (@KushwahaNi10356) August 1, 2024
यह भी पढ़ें- तेज रफ्तार गाड़ी से लटककर महिला को रील बनाना पड़ा महंगा, वीडियो वायरल के बाद हरकत में पुलिस, 2500 का चालान व लाइसेंस रदद्रंग हलके की धम्चयाण में आधी रात को बादल फटने से भारी नुकसान होने की सूचना है। 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ रवाना हो चुकी है। रेस्क्यू अभियान में वायुसेना की मदद मांगी गई है। पद्धर उपमंडल के स्कूलों में छुटटी कर दी गर्द है।
डॉ. मदन कुमार, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी मंडी