Himachal Politics: मंडी सीट से देवी रूप ने कांग्रेस से मांगी टिकट, 15 सालों तक ड्राइवर कंडक्टर संगठन के रहे उपाध्यक्ष
Himachal Politics News हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा (Mandi Lok Sabha Seat) से कांग्रेस की उम्मीदवारी के लिए बल्ह से देवी रूप सैनी चालक के रूप में एसडीम करसोग एसडीएम सुंदरनगर के साथ काम किया है तथा एडीएम मंडी (ADM Mandi) में भी चालक रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस आलाकमान (Congress) से मंडी लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए टिकट मांगा है।
संवाद सहयोगी, नेरचौक। मंडी लोकसभा से कांग्रेस की उम्मीदवारी के लिए बल्ह से देवी रूप सैनी ने अपना दावा पेश किया है। उन्होंने कांग्रेस से मंडी संसदीय सीट के लिए टिकट की मांग की है। देवी रूप सैनी बल्ह के डडोर के रहने वाले हैं।
पंद्रह साल तक रहे उपाध्यक्ष
उनका कहना है कि उन्होंने चालक के रूप में एसडीम करसोग, एसडीएम सुंदरनगर के साथ काम किया है तथा एडीएम मंडी में भी चालक रहे हैं। वह राजस्व विभाग के चालकों के प्रदेश के अध्यक्ष 1984 से 2016 रहे हैं। सरकारी अर्ध सरकारी ड्राइवर कंडक्टर संगठन के उपाध्यक्ष 2001 से 2016 तक रहे हैं।
कांग्रेस हाईकमान से की मांग
हाल में अभी मैनेजिंग डायरेक्टर आफ बल्ह वैली थ्रीफ्ट और क्रेडिट कोआपरेटिव सोसायटी हैं। ड्राइवर एसोसिएशन आफ रेवेन्यू डिपार्टमेंट के प्रदेश अध्यक्ष हैं व हिमाचल प्रदेश किसान यूनियन के उपाध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कांग्रेस हाईकमान से मांग की है कि उन्हें मंडी से लोकसभा के लिए कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित किया जाए।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।