Kangana Ranaut: हिमाचल में चुनाव प्रचार को धार देने में जुटी कंगना रनौत, जानिए आज का कार्यक्रम
Himachal Pradesh Politics हिमाचल प्रदेश में मंडी से प्रत्याशी कंगना रनौत (Kangana Ranaut News) ने चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है। उन्होंने बीते दिन जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तुम ऐसा मत सोचना कंगना कोई स्टार या हीरोइन है। तुम ऐसा सोचना की कंगना तुम्हारी बहन बेटी है। दिल्ली से लौटने के बाद कंगना पूरी तरह स्थानीय रंग में रंगी दिखी।
डिजिटल डेस्क, शिमला। Kangana Ranaut: हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है। बीते दिन दिल्ली से लौटते ही वह अभियान में जुट गईं। कंगना आज फिर चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगी। कंगना सरकाघाट विधायक दिलीप ठाकुर के साथ कार्यक्रम में जुटेंगी।
ये रहेगा आज का कार्यक्रम
कंगना आज फिर दिलीप ठाकुर के साथ चुनावी अभियान में जुटेंगी। वह सबसे पहले सुबह ग्यारह बजे सिरमौर के पांवटा नगर पहुंचेगी। इसके बाद कंगना फतेहपुर जाएंगी। जिसके बाद वह मौंही, नवाही होते हुए करीब साढ़े बारह बजे सरकाघाट पहुंचेगी।
भांबला में किया लोगों को संबोधित
बीते दिन भांबला में लोगों को संबोधित करते हुए कंगना ने कहा कि मैं मंडी की बेटी हूं और ऐसा कोई नहीं है जो उसे नहीं जानता। सरकाघाट व मनाली में मेरे घर हैं और मेरा परिवार, चाचा व ताया यहां रहते हैं। हर खुशी व गम में मैं यहां होती हूं।उन्होंने कहा कि भाजपा ने मुझे टिकट दी तो कांग्रेस नेताओं ने कूटनीति शुरू कर दी और मैं बाहर की लगने लगी। यह भी कहा कि कंगना जीतने के बाद नहीं मिलेगी, मैं मंडी की बेटी हूं और आप मुझे कभी भी फोन कर सकते हैं। आप सब मेरा परिवार हैं। मैं चाहती तो किसी बड़े शहर में घर बना सकती थी लेकिन ऐसा नहीं किया।
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: 'ऐसा मत सोचना कि मैं हीरोइन या स्टार हूं', कंगना रनोट ने मंडी में स्थानीय भाषा में लोगों को किया कनेक्ट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।