Move to Jagran APP

'मैं सनातनी हूं, प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह में जरूर जाऊंगा'; हिमाचल के लोक निर्माण मंत्री ने निमंत्रण देने के लिए PM का जताया आभार

Ram Mandir हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सनातनी होने के नाते और देव परंपरा में विश्वास रखते हुए यह मेरा कर्तव्य है कि मैं राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अयोध्या में उपस्थित रहूं। इस विषय पर शीर्ष नेतृत्व से भी बात कर ली है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने निमंत्रण अस्वीकार करते हुए समारोह से किनारा किया है।

By Mukesh Kumar Edited By: Himani Sharma Updated: Sun, 14 Jan 2024 10:49 PM (IST)
Hero Image
हिमाचल के लोक निर्माण मंत्री ने निमंत्रण देने के लिए PM का जताया आभार (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, करसोग (मंडी)। हिमाचल सरकार में लोक निर्माण मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह ने फिर दोहराया है कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में वह जरूर जाएंगे।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सनातनी होने के नाते और देव परंपरा में विश्वास रखते हुए यह मेरा कर्तव्य है कि मैं राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अयोध्या में उपस्थित रहूं। इस विषय पर शीर्ष नेतृत्व से भी बात कर ली है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने निमंत्रण अस्वीकार करते हुए समारोह से किनारा किया है।

विक्रमादित्य ने कार्यकर्ताओं के साथ जय श्रीराम के लगाए नारे

विक्रमादित्य व उनकी मां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण दिया गया है। इस दौरान विक्रमादित्य ने कार्यकर्ताओं के साथ जय श्रीराम व भारत माता की जय के नारे भी लगाए। करसोग में रविवार को पत्रकारों से बातचीत में विक्रमादित्य ने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। हमने जो बात पहले कही थी, आज भी वहीं खड़ा हूं।

यह भी पढ़ें: Ram Mandir: देवभूमि के लोगों को रामलला के दर्शन करवाएगी BJP, 25 जनवरी से 30 मार्च तक अयोध्या के लिए चलेंगी विशेष ट्रेनें

राजनीति को धर्म से नहीं जोड़ें- विक्रमादित्‍य

विक्रमादित्य ने कहा कि राजनीति को धर्म से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। दोनों ही चीजें अलग-अलग हैं। श्रीराम में उनकी गहन आस्था है। ऐसे में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण मिलने पर खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं और वे इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनेंगे।

यह भी पढ़ें: Pm Vishwakarma Yojana: योजना के पहले चरण में 521 आवेदनों का हुआ अनुमोदन, पहली किस्त में एक लाख तो दूसरी इंस्टालमेंट में मिलेगी इतनी रकम

इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित सभी संस्थाओं का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह श्रीराम मंदिर के निर्माण के समर्थक थे। उन्होंने कहा था कि अयोध्या श्रीराम भगवान की जन्मभूमि है और वहां मंदिर का निर्माण होना चाहिए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।