Himachal News: 'अपने दम पर वोट मांगे, जमानत जब्त नहीं हुई तो राजनीति छोड़ दूंगी'; कंगना का विक्रमादित्य पर हमला
हिमाचल (Himachal News) में मौसम के साथ ही चुनावी माहौल भी गर्म है। मंडी संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने मंदिरों की साफ-सफाई वाले बयान पर पलटवार करते हुए विक्रमादित्य सिंह पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि चार जून को पता चल जाएगा कि मंदिरों से किसे आशीर्वाद मिला और किसको श्राप? अपने दम पर वोट मांगे विक्रमादित्य सिंह।
जागरण टीम, मंडी। (Himachal Hindi News) मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने मंदिरों की साफ सफाई वाले बयान पर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह पर पलटवार किया है। बकौल कंगना चार जून को इस बात का पता चल जाएगा मंदिरों से किस आशीर्वाद मिला और किसको श्राप।
विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) अपने माता-पिता का नाम लिए बिना अपने दम पर वोट मांगे। अगर जमानत जब्त नहीं हुई तो राजनीति छोड़ दूंगी। बहनों का मान-सम्मान करना सीखें। मैंने अपनी कला का लोहा विश्च भर में मनवाया है।
बहन कह अपमानित करते हैं-कंगना
विक्रमादित्य बड़ी बहन कहते हैं लेकिन अनाप शनाप बयानबाजी भी करते हैं। उनके पिता स्व.वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) ने मुझे हिमाचल का हीरा पुरस्कार से सम्मानित किया था। वह मेरा हौसला बढ़ाते थे। वीरभद्र अगर आज जिंदा होते तो विक्रमादित्य को जयराम (Jairam Thakur) व मुझे से माफी मांगने को कहते। कांग्रेस (Himachal Congress) के पापी लोगों का बेड़ा गर्क होने वाला है। मुख्यमंत्री सुक्खू की तानाशाही ज्यादा दिन नहीं चलेगी। चार जून को सुख की सरकार फिल्म पर्दे से उतर जाएगी।यह भी पढ़ें: Himachal News: 'मंदिरों का करना होगा शुद्धिकरण', विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत के खानपान किया तंज; पूछे ये सवाल
बौद्ध धर्म की ली है शिक्षा-रनौत
कंगना ने कहा कि उन्होंने बौद्ध धर्म की शिक्षा ली है। दलाईलामा (Dalai Lama) से मिलकर आई हूं। उन्होंने विजयी भव का आशीर्वाद दिया है। वह सभी धर्मों का सम्मान करती है।। विरोधी बिना मतलब के हो हल्ला कर इसे मुद्दा बना रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर (Ravi Thakur) को प्रताड़ित करके सुक्खू (Sukhu Government) क्या साबित करना चाहते हैं। स्पीति की जनता बहुत समझदार है और सब जानती है।पथराव की घटना दु:खद, मैं डरने वाली नहीं -भाजपा प्रत्याशी
काजा में पथराव की घटना को दुखद बताते हुए कंगना ने कहा कि मैं किसी से डरने वाली नहीं हूं। कांग्रेस को इस बात का पता चल गया है कि मंडी की सीट (Mandi Lok Sabha Seat 2024) हाथ से निकल चुकी है इसलिए सड़क हिंसा करने पर उतारु हो गई है।यह भी पढ़ें: Himachal News: 'हार से घबराई कांग्रेस हिंसा पर उतरी...', काजा में BJP रैली पर हमले को लेकर बोले जयराम ठाकुर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।