Move to Jagran APP

LokSabha Election 2024: आईआईटी गुवाहाटी ने विकसित की 3डी प्रिंटेड डमी बैलेट यूनिट, बढ़ेगी मतदाताओं की भागीदारी और जागरूकता

आईआईटी गुवाहाटी में विकसित थ्री डी प्रिंटेड डमी बैलेट यूनिट को पर्यावरण के अनुकूल विकसित किया गया है। इस पहल का उद्देश्य चुनाव आयोग की स्वीप सेल के सहयोग से मतदाता जागरूकता और भागीदारी को बढ़ाना है। साथ ही नए मतदाता और वरिष्ठ नागरिक अब इस मतदान प्रक्रिया को आसानी से समझ सकेंगे। डमी मतपत्र इकाई न केवल पर्यावरण की दृष्टि से टिकाऊ है बल्कि पुन प्रयोज्य भी है।

By Jagran News Edited By: Deepak Saxena Updated: Sun, 28 Apr 2024 06:38 PM (IST)
Hero Image
आईआईटी गुवाहाटी ने विकसित की 3डी प्रिंटेड डमी बैलेट यूनिट।
हंसराज सैनी, मंडी। नए मतदाताओं और वरिष्ठ नागरिकों को मतदान प्रक्रिया अब आसानी से समझ आएगी। उनकी मतदान प्रक्रिया से जुड़ी आशंका और अनिश्चिता भी दूर होंगी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) गुवाहाटी ने इनोवेटिव 3डी प्रिंटेड डमी बैलेट यूनिट विकसित किया है। 3डी प्रिंटेड डिवाइस मकई स्टार्च से बनाया गया है। यह बायोडिग्रेडेबल और पर्यावरण अनुकूल है। इस पहल का उद्देश्य स्वीप सेल के सहयोग से मतदाता जागरूकता और भागीदारी बढ़ाना है।

डमी बैलेट यूनिट बनाने में पॉलीएलेक्टिक एसिड का प्रयोग

अत्याधुनिक 3डी प्रिंटिंग तकनीक का उपयोग करते हुए डमी बैलेट यूनिट पालीएलेक्टिक एसिड से बनाई गई है। यह मकई स्टार्च से प्राप्त एक बायोडिग्रेडेबल और पर्यावरण अनुकूल सामग्री है। शोधार्थियों ने मतदान प्रक्रिया के दौरान उपयोगकर्ताओं की सहायता के लिए आउटपुट संकेतक के रूप में ध्वनि और प्रकाश जैसी इंटरेक्टिव सुविधाओं को शामिल करते हुए केवल 48 घंटे के अंदर डिवाइस को डिजाइन और निर्मित किया है। डमी मतपत्र इकाई न केवल पर्यावरण की दृष्टि से टिकाऊ है बल्कि पुन प्रयोज्य भी है। जो मतदाता शिक्षा पहल में स्थायी प्रथाओं में योगदान करेगी।

मूल्यवान संसाधन के रूप में काम डमी बैलेट यूनिट

विकसित मतपत्र इकाई के महत्व पर आइआइटी गुवाहाटी के सहायक प्रोफेसर अजीत कुमार कहना है कि अपनी इंटरेक्टिव विशेषताओं और बायोडिग्रेडेबल सामग्री के साथ यह अभिनव उपकरण नागरिकों को मतदान प्रक्रिया के बारे में शिक्षित करने में एक मूल्यवान संसाधन के रूप में काम करेगा। लोगों को आत्मविश्वास के साथ लोकतंत्र में भाग लेने के लिए सशक्त बनाएगा।

ये भी पढ़ें: Hamirpur News: 'कांग्रेस नेता नहीं छुपा पा रहे बौखलाहट, जनता देगी जवाब', जनसभा में अनुराग ठाकुर ने साधा निशाना

मतदान की गहरी समझ के साथ नागरिकों को सशक्त बनाएगा उपकरण

प्रोफेसर परमेश्वर के अय्यर डीन आईआईटी गुवाहाटी का कहना है कि यह उपकरण मतदाताओं की चिंता को कम करने, मतदान की गहरी समझ के साथ नागरिकों को सशक्त बनाएगा। बायोडिग्रेडेबल का उपयोग करके इन पोर्टेबल मतपत्र इकाइयों का तेजी से डिजाइन और निर्माण पालिमर सामग्री संस्थान के डिज़ाइन विभाग की नवीन भावना को रेखांकित करता है। असम के कामरूप जिले के साथ साझेदारी करने और इसकी सफलता के लिए इस प्रमुख पहल को शुरू करने पर संस्थान को गर्व है। लोकतांत्रिक प्रक्रिया,मतदाता जागरूकता और शिक्षा की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

ऐसे काम करेगा डमी बैलेट यूनिट

मोबाइल फोन के आकार के डमी बैलेट यूनिट के अंदर नैनाे तकनीक लगी हुई है। यह आम बैलेट यूनिट की तरह काम करेगा। डमी तौर पर प्रत्याशी का नाम व चुनाव चिन्ह चिप में फीड होगा। बटन दबाने पर लाइट जगेगी और ध्वनि सुनाई देगी। इसमें कोई डेटा स्टोर नहीं होगा। पहले से प्रशिक्षण मिलने पर मतदाताओं को मतदान के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग करने में दिक्कत नहीं होगी। उपकरण की कीमत करीब 2000 रुपये रहेगी।

कामरूप जिले से शुरुआत

आईआईटी गुवाहाटी के सहायक प्रोफेसर अजीत कुमार ने कहा कि डमी बैलेट यूनिट की शुरुआत असम के कामरूप जिले से जिला आयुक्त कीर्ति जल्ली ने की है। जल्द ही यह तकनीक चुनाव आयोग को सौंपी जाएगी। पेटेंट के लिए जल्द आवेदन करेंगे।

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति दौरा: तीन मई के बाद शिमला में नहीं होगी मल्टी एक्सल गाड़ियों की एंट्री, आम वाहन के प्रवेश पर प्रशासन ने कही ये बात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।