Move to Jagran APP

क्रिप्टो शातिरों ने सोने और हीरे-कोयले के कारोबार में किया था निवेश, करोंड़ों की संपत्ति कमाई; किंगपिन सुभाष के दो गुर्गे गिरफ्तार

मल्टी लेवल मार्केटिंग (एमएलएम) नेटवर्क के शातिरों ने सोने हीरे व कोयले के कारोबार में निवेश कर रखा था। किंगपिन सुभाष शर्मा के खास विश्वासपात्र हेमराज व सुखदेव सोने व हीरे का कारोबार देखता था। दोनों की गिरफ्तारी गुजरात से हुई थी। जमीन फ्लैट व लग्जरी वाहन खरीदने में शातिरों ने निवेशकों का पैसा खूब उड़ाया था।

By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Wed, 01 Nov 2023 09:50 AM (IST)
Hero Image
क्रिप्टो शातिरों ने सोने और हीरे-कोयले के कारोबार में किया था निवेश,
जागरण संवाददाता, मंडी। Himachal News: मल्टी लेवल मार्केटिंग (एमएलएम) नेटवर्क के शातिरों ने सोने, हीरे व कोयले के कारोबार में निवेश कर रखा था। शातिर अक्सर कारोबार के सिलसिले में अन्य राज्यों में आते जाते रहते थे। किंगपिन सुभाष शर्मा के खास विश्वासपात्र हेमराज व सुखदेव सोने व हीरे का कारोबार देखता था। दोनों की गिरफ्तारी गुजरात से हुई थी।

आरोपियों के जीरकपुर में हैं कई फ्लैट

जमीन, फ्लैट व लग्जरी वाहन खरीदने में शातिरों ने निवेशकों का पैसा खूब उड़ाया था। मुख्य आरोपितों के नाम पर जीरकपुर में कई फ्लैट हैं। एक एक आरोपित के पास 50 से 60 लाख रुपये कीमत की लग्जरी कार थी। आरोपित हर छोटे बड़े कार्यक्रम में निवेशकों को सोने, हीरे व कोयले के कारोबार में पैसा निवेश किए जाने की जानकारी देते थे।

कई आरोपियों की संपत्ति हुई फ्रीज

मामले की जांच कर रही पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) के हाथ कई पुख्ता साक्ष्य हाथ लगे हैं। उनके आधार पर एसआइटी कई आरोपितों की संपत्ति सीज फ्रीज कर चुकी है। कई जिलों के उपायुक्तों को पत्र लिख आरोपितों की संपत्ति बेचने पर रोक लगाने का आग्रह किया है।

हमीरपुर के अनिल कुमार का नहीं लगा कोई सुराग

निवेशकों का करोड़ों रुपये डुबोने वाले हमीरपुर के अनिल कुमार का एसआईटी कोई सुराग नहीं लगा पाई है। वह भूमिगत हो गया है। मुख्य आरक्षी के पद से वीआरएस लेने वाले अनिल कुमार ने पुलिस विभाग के कई कर्मचारियों को अपने साथ जोड़ा था। सुखदेव,हेमराज व अभिषेक की तरह वह भी किंगपिन सुभाष शर्मा का खास सिपहसालार था।

उसी के कहने पर सुंदरनगर के एक पुलिस कर्मी ने सेवानिवृत्त शिक्षक से 11 लाख रुपये का निवेश करवाया था। सेवानिवृत्त शिक्षक ने करीब एक साल बाद अपना पैसा वापस मांगा था तो अनिल कुमार ने सुंदरनगर आकर अपने बैंक खाते से एक लाख रुपये वापस दिए थे। क्रिप्टो करेंसी से करोड़ों रुपये हाथ में आने के बाद अनिल कुमार ने पुलिस विभाग की नौकरी छोड़ने का निर्णय लिया था।

लोगों का नकली खुद असली बिटकाइन में निवेश

किंगपिन सुभाष शर्मा ने अपने नकली साफ्टवेयर तैयार करवा वहां निवेशकों का पैसा लगवा दिया। जबकि निवेशकों से मिला करोड़ों रुपये विदेश की कई बिटकाइन कंपनियों में अपने नाम लगा रखा है। दुबई में खुद का फ्लैट खरीदा है। दुबई में बड़ी मात्रा में सोना व हीरे खरीद रखे हैं।

यह भी पढ़ें- Crypto Currency Fraud: क्रिप्टो करेंसी मामले में SIT की कार्रवाई, 25 स्थानों में की छापे मारी, जरूरी दस्तावेज किए जब्त

मोहाली का बरिंदरप्रीत सिंह लगा चुका है करोड़ों का चूना

पंजाब के मोहाली का रहने वाला बरिंदरप्रीत सिंह अपनी गैंग के साथ मंडी जिले के कई लोगों को करोड़ों रुपये का चूना लगा चुके हैं। इस गैंग में मोहाली की गुरशरण कौर,अशविंदर सिंह, हमीरपुर के भोरंज का सुशील जरियाल,बरमाणा का पवन कुमार व नादौन का संजीव कुमार शामिल था। सभी आरोपितों के विरुद्ध गत वर्ष बल्ह थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था।

यह भी पढ़ें- Shimla: क्रिप्टो करेंसी मामले का मुख्‍य आरोपी गिरफ्तार, 200 करोड़ की ठगी का आरोप; SIT ने की 41 स्‍थानों पर छापेमारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।