अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का फैशन शो विवादों में, चहेतों को इनाम देने का लगा आरोप
International Shivaratri Festival controversy अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में ‘उड़ान बिटिया के हौसले की’ का परिणाम विवादों में चहेतों को विजेता बनाने का लगा आरोप।
By Babita kashyapEdited By: Updated: Mon, 02 Mar 2020 08:27 AM (IST)
मंडी, जेएनएन। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में आयोजित फैशन शो ‘उड़ान बिटिया के हौसले की’ का परिणाम विवादों में आ गया है। लोगों ने इसमें चहेतों को विजेता बनाने की शिकायत उपायुक्त से की है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि ऐसे लोगों को विजेता बनाया गया, जिन्होंने इस कार्यक्रम की रिहर्सल में भी भाग नहीं लिया था।
उपायुक्त कार्यालय पहुंची शिकायत में शिकायतकर्ता हिमांशू गोयल ने कहा है कि बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित इस फैशन शो में इनाम केवल उनको दिए गए जो या तो निर्णायक मंडली के जानने वाले थे या उपायुक्त कार्यालय से संबंधित थे। उन्होंने आरोप लगाया है कि लोगों ने इसके लिए लंबे समय पर रिहर्सल की लेकिन एक इनाम तो ऐसे व्यक्ति को दिया गया, जिसने इस प्रक्रिया को भी पूरा नहीं किया था।रातों रात तैयार हुआ परिणाम
यही नहीं उनको कहा गया था कि जो माता-पिता 25 जनवरी को रिहर्सल में नहीं आएंगे उनका नाम लिस्ट से हटा दिया जाएगा, लेकिन इसके बावजूद तीसरा इनाम ऐसे व्यक्ति को दिया गया, जिसने किसी भी रिहर्सल में हिस्सा ही नहीं लिया था। लोगों को गुमराह किया गया है। उन्हें कहा गया था कि पहले स्थान पर आने वाले विजेता को 21000 रुपये दिए जाएंगे जबकि 10 हजार रुपये देने की बात कही गई। रातों रात ही परिणाम तैयार कर दूसरे दिन जारी भी कर दिया गया है।
अहमदाबाद-जयपुर फ्लाइट में कबूतर उड़ने से मचा हडकंप, यात्रियों के उड़े होश
आरोप यह भी लग रहे हैं कि इस तरह के कार्यक्रमों में उपायुक्त कार्यालय से संबंधित स्टाफ की भागेदारी सुनिश्चित कर उनको तरजीह दी जाती है। शिकायत में उपायुक्त से इस मामले में जांच कर सही परिणाम देने और नए सिरे से परिणाम घोषित करने का आग्रह किया गया है। उधर, उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि शिकायत उनके पास आई है और इसकी जांच की जा रही है। अगर कहीं कोई गड़बड़ पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।
सक्रीय है ऑनलाइन ठगी गिरोह, रहें सावधान; इन बातों का हमेशा रखें ध्यानमुख्यमंत्री रुपाणी ने दिया 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम के खर्च का ब्यौरा, बोले- 100 करोड़ नहीं हुए खर्च
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।