धनोटू थाना से 32 पंचायतों के लोग होंगे लाभान्वित
संवाद सहयोगी सुंदरनगर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से नाचन विधानसभा
By JagranEdited By: Updated: Tue, 01 Mar 2022 10:42 PM (IST)
संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से नाचन विधानसभा क्षेत्र के धनोटू में पुलिस थाने का लोकार्पण किया। नाचन के विधायक विनोद कुमार भी कार्यक्रम मे मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए नाबार्ड के तहत चंबी से भूर तक सीवरेज योजना के कार्य को शीघ्र ही शुरू करने और नए खुले पुलिस थाना के लिए शीघ्र ही एक वाहन उपलब्ध करवाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने शिमला से वर्चुअल माध्यम से क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह पुलिस थाना सुंदरनगर, गोहर, नेरचौक, जंजहैली और मनाली के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग-21 पर बेहतर यातायात प्रबंधन समेत क्षेत्र की 32 पंचायतों को लाभान्वित करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने धनोटू में खंड विकास कार्यालय खोला है। अब क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए गोहर और धनोटू में दो खंड विकास कार्यालय कार्य कर रहे हैं। धनोटू में लोक निर्माण विभाग का विश्राम गृह भी बन रहा है और क्षेत्र में सड़कों के बेहतर और उचित निर्माण और रखरखाव सुनिश्चित करने के लिए धनोटू में लोक निर्माण उपमंडल खोला गया है। धनोटू-रोहंगलू सड़क के उन्नयन कार्य पर 18.66 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। क्षेत्र में चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं। स्थानीय विधायक भी अपने क्षेत्र के विकास को लेकर चितित हैं जो एक समर्पित निर्वाचित प्रतिनिधि की निशानी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोहर में 45.57 करोड़ रुपये से अटल आदर्श विद्यालय भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है और चैलचौक और आसपास के गांवों के लिए 30.74 करोड़ रुपये की पेयजल आपूर्ति योजना का कार्य भी प्रगति पर है। 8.53 करोड़ से चैलचौक-मौवीसेरी सड़क के उन्नयन का कार्य भी प्रगति पर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि धनोटू थाने के भवन के निर्माण के लिए बजट का पर्याप्त प्रविधान किया जाएगा। आज प्रदेश में 135 पुलिस थाने हैं और 30 करोड़ रुपये व्यय कर 15 नए थानों के भवनों के निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस कलर टीवी के हुनरबाज कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा दिखाकर संगीत जगत में अपना नाम रोशन रही है। वहीं नाचन के विधायक विनोद कुमार ने इस थाने को क्षेत्र के लोगों को समर्पित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने पिछले चार साल के दौरान निर्वाचन क्षेत्र में लगभग 20 शिक्षण संस्थानों के स्तरोन्नयन के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त दिया। इस मौके पर मिल्कफेड के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा और पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, एसपी शालिनी अग्निहोत्री सहित अन्य मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।