Move to Jagran APP

Mandi News: झिड़ी नशा निवारण केंद्र पर लगेगा ताला, पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग से की सिफारिश; हैप्पी की हत्या में भी हाथ

हिमाचल के मंडी जिले के झिड़ी नशा निवारण केंद्र पर शीघ्र ताला लटकेगा। एक युवक की हत्या के बाद पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग से केंद्र बंद करने की सिफारिश की है। एसडीपीओ पद्धर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी को पत्र लिखा है। कुल्लू के हैप्पी की हत्या में केंद्र के संचालकों का मुख्य हाथ रहा है इसलिए पुलिस ने इसे बंद करने की सिफारिश की है।

By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Thu, 30 Nov 2023 10:49 AM (IST)
Hero Image
झिड़ी नशा निवारण केंद्र पर लगेगा ताला, पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग से की सिफारिश
जागरण संवाददाता,मंडी। Himachal News: हिमाचल के मंडी जिले के झिड़ी नशा निवारण केंद्र पर शीघ्र ताला लटकेगा। एक युवक की हत्या के बाद पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग से केंद्र बंद करने की सिफारिश की है। एसडीपीओ पद्धर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी को पत्र लिखा है।

उपचाराधीन लोगों की पिटाई करने व स्वजनों से मनमर्जी का पैसा वसूलने को लेकर केंद्र पहले भी विवादों में रहा है। कुल्लू के हैप्पी की हत्या में केंद्र के संचालकों का मुख्य हाथ रहा है। केंद्र में हिमाचल सहित कई अन्य राज्यों के लोग उपचाराधीन हैं।

पांचों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में मंडी जेल भेजा

छह दिन की रिमांड अवधि समाप्त होने पर औट पुलिस ने पांचों आरोपितों संजय खुल्लर, राजेश कुमार, लोकेश यादव, देशराज व विजय कुमार को मंडी के एक न्यायालय में पेश किया।

न्यायालय ने पांचों को न्यायिक हिरासत में मंडी जेल भेज दिया। पुलिस ने चार आरोपितों से हैप्पी की हत्या में प्रयुक्त दो डंडे बरामद किए थे। राजेश कुमार, लोकेश यादव, देशराज व विजय कुमार ने हैप्पी के सिर पर डंडे मारे थे।

यह भी पढ़ें-  Mandi Fraud: अब BNC Coin के नाम पर 300 लोगों से तीन करोड़ की ठगी, आरोपित ने 11 महीने में पैसा दोगुना करने का दिया झांसा

डंडे से की गई थी हैप्पी की पिटाई

हैप्पी को स्वजन ने उपचार के लिए नशा निवारण केंद्र में 13 नवंबर को भर्ती करवाया था। 21 नवंबर की रात चारों संचालकों ने उसकी डंडे से पिटाई कर दी थी। सिर पर गंभीर चोट की वजह से उसकी मौत हो गई थी। हैप्पी के पिता की शिकायत पर औट पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया था।

पांचों आरोपितों को छह दिन का रिमांड समाप्त होने पर न्यायालय में पेश किया गया। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। नशा निवारण केंद्र को बंद करने की सिफारिश की गई है।

यह भी पढ़ें- हिमाचल में निर्माणाधीन और प्रस्तावित सुरंगों का होगा सुरक्षा ऑडिट, DMRC करेगा निरीक्षण; उत्तरकाशी हादसे के बाद हरकत में आया NHAI

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।