Move to Jagran APP

Kangana Ranuat: मंडी से BJP उम्मीदवार बनने पर कंगना रनौत ने पीएम मोदी और नड्डा का जताया आभार, कहा- 'बेहद ही इमोशन दिन'

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में हिमाचल की मंडी सीट से कंगना रनौत (Kangana Ranuat) को सीट दी है। एक्ट्रेस कंगना रनौत ने मंडी से उम्मीदवार चुनने के लिए बीजेपी के आलाकमान को धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी और जेपी नड्डा का आभार व्यक्त किया है।

By Agency Edited By: Deepak Saxena Updated: Mon, 25 Mar 2024 04:22 PM (IST)
Hero Image
मंडी से BJP उम्मीदवार बनने पर कंगना रनौत ने पीएम मोदी और नड्डा का जताया आभार।
एएनआई, मंडी। अभिनेत्री से नेता बनीं कंगना रनौत को बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से टिकट दी है। इसके लिए एक्ट्रेस कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा और सांसद अनुराग ठाकुर को धन्यवाद दिया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने पार्टी की जिला इकाई के साथ होली मनाई और सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान जय श्री राम के नारे भी लगाए गए।

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कहा कि मैं सभी को होली की शुभकामनाएं देता हूं। यह मेरी 'जन्मभूमि' है और इसने मुझे वापस बुलाया है, मैं भाग्यशाली हूं...अगर उन्होंने मुझे चुना तो मैं उनकी सेवा करूंगा। मैं अभिभूत हूं, यह मेरे और मेरे परिवार के लिए एक भावनात्मक दिन है। उन्होंने आगे पीएम मोदी, बीजेपी प्रमुख, गृह मंत्री और अनुराग ठाकुर का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

कंगना ने पीएम मोदी और नड्डा जताया आभार

उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा का दिल से आभार व्यक्त करती हूं, जो खुद हिमाचल से हैं। अनुराग ठाकुर और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी मेरा बहुत समर्थन किया है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिनका आशीर्वाद हम पर है। उन्होंने कहा कि यह पीएम मोदी की वजह से है कि आज हमें यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, मैं सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं।

जब उनसे चुनौतियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में बहुत सारी चुनौतियों का सामना किया है। अगर मैं चुनी गई तो मैं हिमाचल और मंडी के लोगों के लिए किसी भी समय वहां मौजूद रहूंगी। मैं उनकी सेवा करूंगी। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी या आरएसएस की संस्कृति एक दूसरे के साथ सहयोग करने की संस्कृति है।

बीजेपी के लक्ष्य और एजेंडे मंडी के लोगों तक लाएंगे- कंगना रनौत

कंगना रनौत ने कहा कि इसी पर विश्वास करते हुए मैं उनके साथ चलूंगी और हम जीतेंगे... हमारा एक बड़ा अभियान होगा। हम भाजपा के एजेंडे और लक्ष्य के साथ मंडी और छोटे गांवों के लोगों तक पहुंचेंगे। कंगना ने आगे कहा कि वह भी अब पार्टी की 'कार्यकर्ता' हैं, उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी कहेगी, वह उसका पालन करेंगी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पार्टी (भाजपा) जीतती है, तो मैं जीतती हूं। अगर पीएम मोदी चुनाव जीतते हैं, तो हम चुनाव जीतते हैं। मैं नहीं मानती कि मैं सुपरस्टार या अभिनेत्री हूं, मैंने इन चीजों को छोड़ दिया है। मैं साधारण पार्टी का कार्यकर्ता हूं जो पार्टी के आदेश का पालन करेगी

पीएम मोदी दुनिया के पसंदीदा नेताओं में से एक- कंगना रनौत

कंगना रनौत ने कहा कि पीएम मोदी दुनिया के सबसे पसंदीदा नेताओं में से एक हैं। हम उनके नक्शेकदम पर चलेंगे। पीएम मोदी का एजेंडा हमारा एजेंडा है। हम एक 'सेना' की तरह उनका समर्थन करेंगे। मुझे नहीं लगता कि हम चुनाव जीतेंगे।" हमारे नाम और हमारे काम से लेकिन हम पीएम मोदी द्वारा किए गए काम के कारण चुनाव जीतेंगे। रविवार को कंगना रनौत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हमेशा उनका "बिना शर्त समर्थन" मिला है।

इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी

कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक नोट लिखा कि मेरे प्यारे भारत और भारतीय जनता की अपनी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हमेशा मेरा बिना शर्त समर्थन मिला है, आज बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझे अपना लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है। मैं अपने जन्मस्थान हिमाचल प्रदेश, मंडी (निर्वाचन क्षेत्र) से लोकसभा चुनाव लड़ने के बारे में आलाकमान के फैसले का पालन करती हूं।

ये भी पढ़ें; Hola Mohalla Accident: हिमाचल में होली पर हुआ बड़ा हादसा, होला मोहल्ला के दौरान भूस्खलन में दो की मौत, सात जख्मी

बीजेपी ने पांचवी लिस्ट की जारी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 16 राज्यों के लिए अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की। पार्टी ने उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, केरल, कर्नाटक, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, मिजोरम, सिक्किम, तेलंगाना की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं।

अगर फिल्म की बात करें तो वो बहुत जल्द ही 'इमरजेंसी' में दिखाई देंगी, जो उनके ही द्वारा निर्देशित की जा रही है।

हिमाचल की चार लोकसभा सीटों पर चुनाव

हिमाचल प्रदेश में चार लोकसभा सीटें हमीरपुर, मंडी, शिमला और कांगड़ा हैं। साल 2019 में बीजेपी ने चारों सीटें जीती थीं। हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर चुनाव और छह बागी कांग्रेस विधायकों की अयोग्यता से खाली हुई छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव एक जून को होंगे।

ये भी पढ़ें: Hola Mohalla Accident: पीड़ितों से मिले ऊना उपायुक्‍त, मृतकों के परिजनों और घायलों को राहत राशि देना का किया एलान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।