Himachal News: कंगना रनौत की बढ़ेंगी मुश्किलें! कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह के लिए प्रचार करेंगे ये दल
हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों में से दो सीट सबसे ज्यादा हॉट मानी जा रही है और वो है मंडी और हमीरपुर लोकसभा सीट। बात करें मंडी सीट की तो यहां से भाजपा ने कंगना रनौत को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य को अपना प्रत्याशी बनाया है। अब सीपीआई (एम) और AAP के कार्यकर्ता सिंह के लिए प्रचार करेंगे।
जागरण संवाददाता, मंडी। (Himachal Lok Sabha Election 2024 Hindi News) लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य के पक्ष में अब आम आदमी पार्टी व सीपीआईएम के नेता भी प्रचार करेंगे।
कंगना रनौत को कितनी आएंगी मुश्किलें, समय करेगा तय
कांग्रेस सहित इन दलों के नेताओं ने बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष शशि शर्मा, सीपीएमए के सचिव कुशाल भारद्वाज, सीपीआई के देशराज व भूपेंद्र गुलेरिया, जोगेंद्रनगर वालिया, AAP के प्रदेश उपाध्यक्ष शेरसिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य भाजपा को सत्ता से बाहर करना है। अब भाजपा से प्रत्याशी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को कितनी मुश्किलें आएंगी वो तो वक्त बताएगा।
कंगना रनौत के बहाने पूर्व सीएम ठाकुर पर साधा निशाना
सभी इंडी गठबंधन (Indi Alliance) के तहत साथ मिलकर विक्रमादित्य (Vikramaditya Singh) के लिए प्रचार करेंगे। शशि शर्मा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) अपनी प्रत्याशी को लेकर हर जगह घूम रहे हैं लेकिन उनकी प्रत्याशी उनको महत्व ही नहीं दे रही हैं। जयराम ठाकुर हमारे परिचित भी हैं तथा उनकी यह स्थिति देखकर हमें दया आती है।यह भी पढ़ें: Himachal Politics: सुरेश कश्यप के समर्थन में उतरीं राजस्थान की डिप्टी सीएम, दीया कुमारी ने सिरमौर को बताया ननिहाल
किसान, बागवान, सब परेशान-सिंह को समर्थन देने वाले दल
वहीं, कुशाल भारद्वाज, देशराज, शेर सिंह, जोगेंद्र वालिया ने कहा कि आगामी दिनों में सभी नेता अपने-अपने क्षेत्रों में विक्रमादित्य सिंह के पक्ष में प्रचार करेंगे। भाजपा रोजगार विरोधी, मजदूर विरोधी है। साथ ही 400 पार का नारा, इसलिए दिया गया है ताकि देश के संविधान को बदलने की अपनी मंशा को हासिल कर सके, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।मजदूर व बेरोजगारों के लिए कोई पहल नहीं भाजपा (Himachal BJP News) नहीं कर पाई है और इनकी प्रत्याशी को भी प्रदेश के मुद्दों की जानकारी नहीं है। केवल मोदी का नाम ही लेते हैं। किसान, बागवान, सब परेशान हैं। देश में भय का वातावरण है।यह भी पढ़ें: 'फिल्मी सितारे राजनीति में नहीं हुए सफल...', विक्रमादित्य के बाद अब मुकेश अग्निहोत्री ने कंगना पर साधा निशाना
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।