Less Polluting In Environment: बेकार नहीं होगा अब सोलर सेल का कचरा, न ही आएगी डंपिंग की समस्या
सोलर सेल का कचरा अब बेकार नहीं होगा। न ही इसकी डंपिंग समस्या बनेगी। अनुपयोगी सोलर सेल की रीसाइक्लिंग से कई मूल्यवान संसाधन मिलेंगे। पारंपरिक खनन व उत्पादन प्रक्रिया की तुलना में रीसाइक्लिंग से पर्यावरण भी कम दूषित होगा। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) मंडी के शोधार्थियों ने सोलर सेल के घटकों और सामग्री की प्रभावी रीसाइक्लिंग तकनीक विकसित की है।
By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Thu, 03 Aug 2023 11:15 PM (IST)
मंडी, जागरण संवाददाता : सोलर सेल का कचरा अब बेकार नहीं होगा। न ही इसकी डंपिंग समस्या बनेगी। अनुपयोगी सोलर सेल की रीसाइक्लिंग से कई मूल्यवान संसाधन मिलेंगे। पारंपरिक खनन व उत्पादन प्रक्रिया की तुलना में रीसाइक्लिंग से पर्यावरण भी कम दूषित होगा।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) मंडी के शोधार्थियों ने सोलर सेल के घटकों और सामग्री की प्रभावी रीसाइक्लिंग तकनीक विकसित की है। आइआइटी मंडी के शोधार्थियों ने औद्योगिक समाधान की सिफारिश की
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।