Lok Sabha Elections: 'ऐसा मत सोचना कि मैं हीरोइन या स्टार हूं', कंगना रनोट ने मंडी में स्थानीय भाषा में लोगों को किया कनेक्ट
तुसां ऐड़ा नी सोचणा कि कंगना हीरोइन व स्टार है तुसां ऐड़ा सोचणा मैं तुसां दी बैहण व बेटी हां। तुसां सीधे मेरे कन्ने मिलणा अपनी गल दसणी। दिल्ली से लौटने के बाद कंगना पूरी तरह स्थानीय रंग में रंगी दिखी। भांबला में लोगों को संबोधित करते हुए कंगना ने कहा कि मैं मंडी की बेटी हूं और ऐसा कोई नहीं है जो उसे नहीं जानता।
जागरण संवाददाता, मंडी। तुसां ऐड़ा नी सोचणा कि कंगना हीरोइन व स्टार है, तुसां ऐड़ा सोचणा मैं तुसां दी बैहण व बेटी हां। तुसां सीधे मेरे कन्ने मिलणा, अपनी गल दसणी। दिल्ली से लौटने के बाद कंगना पूरी तरह स्थानीय रंग में रंगी दिखी।
भांबला में लोगों को संबोधित करते हुए कंगना ने कहा कि मैं मंडी की बेटी हूं और ऐसा कोई नहीं है जो उसे नहीं जानता। सरकाघाट व मनाली में मेरे घर हैं और मेरा परिवार, चाचा व ताया यहां रहते हैं। हर खुशी व गम में मैं यहां होती हूं।
ओपन जीप में भांबला जाती कंगना रनौत साथ में विधायक दिलीप ठाकुर।
'मैं मंडी की बेटी...'
भाजपा ने मुझे टिकट दी तो कांग्रेस नेताओं ने कूटनीति शुरू कर दी और मैं बाहर की लगने लगी। यह भी कहा कि कंगना जीतने के बाद नहीं मिलेगी, मैं मंडी की बेटी हूं और आप मुझे कभी भी फोन कर सकते हैं। आप सब मेरा परिवार हैं। मैं चाहती तो किसी बड़े शहर में घर बना सकती थी लेकिन ऐसा नहीं किया।कांग्रेस केवल गुमराह कर रही है। महिलाओं को 1500-1500 रुपये का लालच देकर उनकी कीमत लगाई जा रही है, जो लोग बेटियों के भाव की बात करते हैं और जो प्रभु श्रीराम के नहीं हो सके वे आपके कैसे हो सकते हैं।भाजपा नेता ने जब उनसे बात की कि सरकाघाट आपका घर है तो वहां से कितनी लीड होगी तो मैंने उत्तर दिया कि सरकाघाट की जनता अपनी बेटी को इतनी लीड दिलाएगी जो आगे के लिए उदाहरण बनेगी।
सरकाघाट के प्रति मेरी क्या भावनाएं हैं, सबको पता है। आप लोग ही मेरा मार्गदर्शन करेंगे, कैसे क्या करना है यह भी बताएंगे। मुझसे कोई गलती हो तो माफ भी करें। 12 मिनट के संबोधन में उन्होंने हर पहलू पर चर्चा की।यह भी पढ़ें -Photo Gallery: मंडी में बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनोट का रोड शो देखने उमड़ा हूजूम, जय श्री राम के गूंजे नारे
Shimla News: 'इस्तीफा नहीं स्वीकारा तो बैठेंगे धरने पर...', निर्दलीय विधायकों ने विस अध्यक्ष के खिलाफ खोला मोर्चा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।