करसोग के पांगणा में दिनदहाड़े तेंदुए ने हमला कर मार डाला व्यक्ित Mandi News
Man Killed By Leopard जिला मंडी के करसोग उपमंडल के पांगणा में तेंदुए के हमले में भेड़पालक की मौत हो गई। यह घटना पांगणा के पनयाड़ू गांव की बताई जा रही है।
By Rajesh SharmaEdited By: Updated: Sat, 14 Dec 2019 04:17 PM (IST)
मंडी, जेएनएन। जिला मंडी के करसोग उपमंडल के पांगणा में तेंदुए के हमले में भेड़पालक की मौत हो गई। यह घटना पांगणा के पनयाड़ू गांव की बताई जा रही है। व्यक्ित मवेशियों को लेकर जंगल की तरफ गया था, इस दौरान अचानक तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है हमले के वक्त व्यक्ित अकेला था व तेंदुए ने उसे बुरी तरह लहूलुहान कर दिया, राम सिंह निवासी पनयाड़ू की मौके पर ही मौत हो गई।
चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग व उसके साथ मवेशी लेकर आया एक अन्य शख्स मौके पर पहुंचे तो उसे तेंदुए के चंगुल से छुड़ाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हाे चुकी थी। पुलिस व वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के भी मामले में बयान लिए गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।