Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Kangana Ranaut Assets: 12वीं पास कंगना रनौत के पास 67 किलो सोना-चांदी व कई फ्लैट्स, कुल संपत्ति जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने संसदीय क्षेत्र मंडी से अपना नामांकन पत्र (Nomination Of Kangana Ranaut) दाखिल कर दिया है। पर्चा भरने के दौरान उन्होंने अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्योरा दिया। उनके पास 67 किलो सोना चांदी और कई फ्लैट्स हैं। साथ ही वो कुल 90 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति की मालकिन हैं। कंगना के पास पंजाब के जीरकपुर में चार प्लाट और फ्लैट भी हैं।

By Jagran News Edited By: Deepak Saxena Updated: Wed, 15 May 2024 08:32 AM (IST)
Hero Image
2वीं पास कंगना रनौत के पास 67 किलो सोना-चांदी व कई फ्लैट्स (फाइल फोटो)।

हंसराज सैनी, मंडी। संसदीय क्षेत्र मंडी से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) करोड़ों रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। नामांकन के दौरान दिए गए शपथ पत्र के अनुसार, उनके पास करोड़ों रुपये का सोना-चांदी है। साथ ही उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं। एक्ट्रेस कंगना रनौत के पास कुल चल-अचल संपत्ति 90 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

करोड़ों के सोना-चांदी के साथ कई लग्जरी गाड़ियां

उनके पास 8.55 करोड़ रुपये का सोना, चांदी और हीरे हैं। 5.50 करोड़ की लग्जरी गाड़ियां हैं। पांच करोड़ रुपये कीमत का 6.70 किलो सोना, 55 लाख की 60 किलो चांदी और तीन करोड़ रुपये कीमत के 14 कैरेट हीरे हैं। उनके पास 53,827 रुपये का 2013 माडल का वेस्पा स्कूटर है। 98.25 लाख की बीएमडब्ल्यू, 58.65 लाख की मर्सिडीज बेन्ज़ और 3.91 करोड़ रुपये की मर्सिडीज माइबाह कार है। यह कार मणिकर्णिका फिल्म्स के नाम पंजीकृत है। कंगना की कुल चल संपत्ति 28.73 करोड़ रुपये है।

पंजाब के जीरकपुर में चार प्लाट और फ्लैट

कंगना ने पंजाब के जीरकपुर में चार प्लाट और प्लैट खरीद रखे हैं। उनकी कीमत 2.46 करोड़ है। मुंबई के पाली हिल्स स्थित घर की कीमत 21.74 करोड़ और मनाली के घर की मार्केट कीमत 2.5 करोड़ है। कुल अचल संपत्ति 62.92 करोड़ रुपये है।

बाप, बहन और भाई सब कंगना के कर्जदार

कंगना ने अपने भाई अक्षत रनौत, पिता अमरदीप रनौत और बहन रंगोली को करोड़ों रुपये का ऋण दे रखा है। तीनों कंगना के कर्जदार हैं। भाई को 70.95, पिता को 28.79 और बहन को पांच करोड़ रुपये ऋण पर दिए हैं। मणिकर्णिका फिल्म्स को 39.97 करोड़ का कर्ज दिया है।

कॉपी राइट, धोखाधड़ी, मानहानि और धार्मिक भावना भड़काने के आरोप

कंगना रनौत पर कॉपी राइट, धोखाधड़ी, मानहानि, धार्मिक भावना भड़काने और विभिन्न समुदाय के लोगों में दुश्मनी पैदा करने आरोप हैं। मुंबई के खार और बांद्रा थाना में तीन केस पंजीकृत हैं। पांच मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं।

ये भी पढ़ें: Himachal Road Accident: अटल टनल के पास पलटी मिनी बस, एक पर्यटक की मौत; 18 घायल

एलआईसी की 50 पॉलिसी

कंगना ने एलआईसी यानी जीवन बीमा निगम की 50 पॉलिसी खरीद रखी हैं। पॉलिसी की कीमत लाखों में है। उनके पास दो लाख रुपये नकदी है। 2021-22 के मुकाबले उनकी सालाना आय 8.18 करोड़ रुपये घटी है। 2021-22 में उनकी आय 12.30 करोड़ थी। जो 2022-2023 में घटकर 4.12 करोड़ रुपये रह गई है।

कंगना पर 17.38 करोड़ की देनदारी

कंगना पर विभिन्न बैंकों की 17.38 करोड़ रुपये की देनदारी है। डीएवी माडल स्कूल चंडीगढ़ से 2003 में जमा दो कक्षा उत्तीर्ण की थी।

ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh Weather: 17 मई से पश्चिमी विक्षोभ होगा फिर सक्रिय, मौसम विभाग ने कही ये बात

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें