Mandi Cloud Burst: राजवन में बारिश के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू, बादल फटने से 7 लोग लापता, आज नहीं मिला कोई शव
Himachal Cloud Burst बुधवार देर रात आई आपदा में कई परिवार उजड़ गए। किसी के सामने बेटी तो किसी के सामने पिता सैलाब में बह गए। बारिश के बाद भी एनडीआरएफ की टीम बचाव अभियान में जुटी हुई है। अगर बारिश तेज आती है तो अभियान प्रभावित होगा। अभी भी सात लोग लापता हैं। आज दोपहर तक एक भी शव बरामद नहीं हुए हैं।
जागरण संवाददाता, मंडी। मंडी के धमच्याण पंचायत के राजवन में शुक्रवार सुबह आरंभ हुआ रेस्क्यू अभियान बारिश के बीच चल रहा है। अभी भी सात लोग लापता हैं। शुक्रवार सुबह नौ बजे अभियान ग्रामीणों की मदद से आरंभ कर दिया गया, लेकिन करीब साढ़े 11 बजे हल्की बारिश शुरू हो गई।
रेस्क्यू टीमें रात को थल्टूकोट में रुक गई थीं। सुबह होते ही यह घटनास्थल के लिए रवाना हो गईं। इनके खाने व रहने का प्रबंध प्रशासन व ग्रामीणों ने किया है। इसमें एनडीआरएफ के 23, एसडीआरएफ के 12, होम गार्ड व दमकल के 14, पुलिस के पांच, स्वास्थ्य विभाग के पांच व लोक निर्माण के दो कर्मी तैनात यहां पर रेस्क्यू अभियान में लगे हैं।
तीन घर पूरी तरह तबाह
हल्की बारिश आरंभ होने के बाद भी टीमों ने अपना अभियान जारी रखा, लेकिन बारिश तेज हुई तो इससे अभियान प्रभावित होगा। इस घटना में 12 लोग लापता हुए थे, जिसमें से तीन के शव मिले और दो लोग अस्पताल में उपचाराधीन हैं।बुधवार देर रात को राजवन गांव के साथ बहने वाले नाले में बादल फटने के बाद तीन घर पूरी तरह से तबाह हो गए। उपायुक्त मंडी ने हालात पर नजर रखे हुए हैं। वहीं अगर बारिश तेज होती है तो अभियान को रोका जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Himachal Cloud Burst: सूख गए आंखों के आंसू, नहीं मिली खबर; चीख पुकार के बीच अपनों को तलाश रहे लोग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।