Mandi News: फॉरेक्स ट्रेडिंग घोटाला, सरकारी संरक्षण के बिना संभव नहीं; भाजपा नेता प्रवीण कुमार शर्मा
फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर 200 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते पूर्व भाजपा नेता व निर्दलीय प्रत्याशी रहे प्रवीण कुमार शर्मा ने इस घोटाले में प्रभावशाली व्यक्तियों हाथ होने का संदेह जताते हुए कहा कि राजनीतिक व प्रशासनिक संरक्षण के बिना इतना बढ़ा आर्थिक घोटाला संभव नहीं है। इस घोटाले के कारण सैकड़ों लोग अपनी जीवन भर की जमा पूंजी गवा चुके हैं।
ज्यादा रिटर्न के नाम पर निवेश के लिए उकसाया जा रहा था
प्रवीण कुमार शर्मा ने कहा कि क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 2000 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी व फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर 200 करोड़ रुपयों की लूट बिना सरकारी संरक्षण के संभव नहीं थी। यह कैसे संभव है कि सरकार की जानकारी के बिना लोग अरबों रुपयों का निवेश फ्रॉड कंपनियों में कर रहे हों और सरकार चुपचाप लोगों को ठगे जाने का तमाशा देख रही थी। फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर दो वर्ष पूर्व जिला मंडी में खुले एक कंपनी में लोगों को ज्यादा रिटर्न के नाम पर निवेश के लिए उकसाया जा रहा था।नहीं कराई निवेश की जांच
आरोपितों की संपत्तियों को कुर्क किया जाना चाहिए
प्रवीण कुमार शर्मा ने कहा है कि सरकार को चाहिए कि उन सभी व्यक्तियों को जांच के दायरे में लाये जिन्होंने अपनी आय से अधिक का निवेश फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर उक्त कंपनी में किया है। क्योंकि यह अंदेशा जताया जा रहा है कि कुछ प्रभावशाली राजनेताओं ने अपना काला धन अन्य व्यक्तियों के नाम पर फॉरेक्स ट्रेडिंग पर लगाया हुआ है। ऐसे लोगों पर शिकंजा कसे जाने से सभी के चेहरे बेनकाब हो जायेंगे और इन व्यक्तियों की संपत्तियों को कुर्क किये जाने से लोगों के आर्थिक नुकसान की भरपाई भी संभव हो सकेगी। सरकार अगर आज कठोरता से कार्यवाही करेगी तो भविष्य में इस तरह के घोटालों पर बहुत हद तक अंकुश लग पायेगा।प्रवीण कुमार शर्मा ने सरकार से आग्रह किया है कि प्रदेश में पिछले कुछ समय से हो रहे आर्थिक घोटालों की जांच में तेजी लाये जाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल व आर्थिक विशेषज्ञों की नियुक्ति की जाए जिससे न्याय मिलने जल्दी हो सके और इसे साथ ही इस तरह का मैकेनिज्म भी विकसित किया जाए जिससे आम आदमी को किसी भी तरह के निवेश के प्रति उसकी वैधता की पूर्व जानकारी मिल सके
प्रवीण कुमार शर्मा पूर्व भाजपा प्रदेश सचिव व मीडिया प्रभारी