Mandi News: MLM के संचालक मालामाल, खुद दोगुना पैसा ले खरीदी करोड़ों की संपत्ति; निवेशकों को बना दिया कंगाल
Mandi News हिमाचल प्रदेश के मंडी में एमएलएम के संचालक धोखाधड़ी के पैसों से मालामाल हो गए हैं। वहीं निवेशकों को कंगाल बना दिया है। एजेंटों को कांस्य से लेकर डायमंड श्रेणी में बांटा गया था। डायमंड श्रेणी के एजेंट को अधिक कमीशन व विदेश का सबसे अच्छा दौरा मिलता था। साइबर क्राइम सेल मंडी ने कस्टडी में लेने की तैयारी शुरू कर दी है।
By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Tue, 17 Oct 2023 09:56 AM (IST)
जागरण संवाददाता, मंडी। मल्टी लेवल मार्केटिंग (एमएलएम) नेटवर्क के संचालक धोखाधड़ी के पैसे से मालामाल हुए, निवेशकों को कंगाल बना दिया। संचालक व एजेंट आपस में दोगुना पैसा बांट प्रदेश व अन्य राज्यों में करोड़ों रुपये की संपत्ति खरीदते रहे। किंगपिन सुभाष शर्मा ने एजेंटों के लिए निवेश करवाने के लक्ष्य तय कर रखे थे। एजेंटों को कांस्य से लेकर डायमंड श्रेणी में बांटा गया था। डायमंड श्रेणी के एजेंट को अधिक कमीशन व विदेश का सबसे अच्छा दौरा मिलता था।
हेमराज व सुखदेव भी डायमंड श्रेणी के एजेंट थे। बाद में वह सुभाष शर्मा के भागीदार बन गए थे। सुभाष शर्मा ने अपनी पत्नी के नाम नगर निगम मंडी की नेला वार्ड के सौली खड्ड में दो साल पहले करीब ढाई करोड़ रुपये में घर खरीदा था।यह भी पढ़ें: Himachal News: मंडी आ रहा पाक और दिल्ली से दो प्रकार का चिट्टा, नशेडियों से पूछताछ के बाद पुलिस को मिली जानकारी
नगर निगम बनने से पहले सौली खड्ड पड्डल वार्ड का हिस्सा था। मकान संख्या 364/ 4 सुभाष शर्मा ने मंडी शहर के एक व्यक्ति से खरीदा था। साथ में जमीन भी खरीदी है। पुराने को गिराकर करीब 400 वर्गमीटर में नया मकान बनाया है। इसमें किरायेदार रहते हैं।
10वीं के बाद घर से निकल गया था सुभाष शर्मा
सरकाघाट स्कूल से10वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद सुभाष शर्मा घर से निकल गया था। अपनी कंपनी शुरु करने से पहले उसने कई मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनियों में काम किया था। स्नातक से पीएचडी की उपाधि अन्य राज्यों के विश्वविद्यालयों से ली हैं। डिग्रियां कितनी सही हैं। एसआइटी इसका भी रिकार्ड खंगाल रही हैं।गोल्डन से डायमंड श्रेणी के एजेंटों के पास करोड़ों की संपत्ति
गोल्डन से डायमंड श्रेणी के एजेंटों के पास करोड़ों रुपये की चल अचल संपत्ति है। धोखाधड़ी के पैसे से जमीन,होटल, फ्लैट व लग्जरी गाड़ियां है। एसआइटी ने सभी एजेंटों का काला चिट्ठा जुटा लिया है। शीघ्र एजेंटों पर भी कार्रवाई होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।