Himachal Pradesh News: लाहौल-स्पीति के ग्यू गांव में पहुंचा मोबाइल नेटवर्क, लोग बोले- मोदी जी धन्यवाद...
Himachal News हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति के ग्यू गांव में मोबाइल नेटवर्क पहुंच गया है। गांव के लोगों ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया है। पहली कॉल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की। ग्यू गांव के शिक्षक दोर्जे से मोबाइल नेटवर्क आने के लाभों के बारे में चर्चा की। प्रधानमंत्री ने करीब 13 मिनट तक बात की। अब मोबाइल नेटवर्क आने से गांव के लोग अपने परिचितों से बात कर सकेंगे।
मुकेश मेहरा, मंडी। मोदी जी, आपका धन्यवाद! आपने हमारी समस्या को समझा और आज ग्यू गांव दुनिया से जुड़ गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मोबाइल फोन पर बात करते हुए ग्रामीणों का यही कहना था। गांव में मोबाइल फोन नेटवर्क पहुंचने से उनकी खुशी देखते ही बनती थी।
हिमाचल के शीत मरुस्थल यानी लाहुल स्पीति जिले में 18,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित गांव ग्यू वीरवार को मोबाइल फोन नेटवर्क से जुड़ा। पहली कॉल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की। ग्यू गांव के शिक्षक दोर्जे से मोबाइल नेटवर्क आने के लाभों के बारे में चर्चा की। प्रधानमंत्री ने करीब 13 मिनट तक बात की।
पीएम बोले- बिना बताए आने पर भी लोगों ने दिया था खूब सम्मान
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘दोर्जे जी बधाई हो, गांव में मोबाइल नेटवर्क आ गया। मैं दिवाली के समय आया था तो उस समय समस्या का पता चला था। बिना बताए आने पर भी लोगों ने खूब सम्मान किया था। माताओं को मोबाइल फोन का तो पता था, लेकिन नेटवर्क न होने के कारण दिक्कत थी। अब मोबाइल नेटवर्क आने से गांव के लोग अपने परिचितों से बात कर सकेंगे।’दोर्जे ने प्रधानमंत्री का जताया आभार
दोर्जे ने प्रधानमंत्री का ग्रामीणों की ओर से आभार जताते हुए कहा कि पहले हमें मोबाइल नेटवर्क के लिए आठ किलोमीटर दूर समदो जाना पड़ता था। हमें तो विश्वास ही नहीं हो रहा कि गांव में मोबाइल नेटवर्क आ गया। आपके दौरे के बाद यहां पर मोबाइल टावर लगने व जमीन संबंधित प्रक्रिया 23 दिन में पूरी हो गई।यह भी पढ़ें: Himachal News: 'कंगना पहाड़ की बेटी, बरसाती मेंढक बोलना अपराध...'; पूर्व CM शांता ने विक्रमादित्य को लिया आड़े हाथ
पीएम ने पूछा कि अब मोबाइल फोन नेटवर्क आने से क्या लाभ होगा। इस पर दोर्जे ने कहा कि हम अपने बच्चों को और बेहतर जानकारी दे सकेंगे, जो इंटरनेट के जरिए मिल सकती है। संबंधी जो घरों से दूर हैं, उनसे भी आसानी से बात हो जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।