Move to Jagran APP

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अब सफर और होगा आसान, मंडी में बदले 165 लग्जरी-सामान्य बसों के रूट; पढ़ें पूरी लिस्ट

हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की लग्जरी व सामान्य बसें अब कीरतपुर मनाली फोरलेन पर बलोह होकर चलेंगी। एचआरटीसी प्रबंधन ने 165 लग्जरी व सामान्य बसों के रूट बदलने के निर्देश जारी कर दिए हैं। अभी यह बसें स्वारघाट होकर चल रही थी। अब बसें सुंदरनगर के भवाणा सुरंग से बलोह होकर मौड़ा पहुंचेंगी। सुंदरनगर भवाणा भगेड़ ऋषिकेश कैंची मोड़ फोरलेन पर 46 बस रूट संचालित होंगे।

By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Sat, 07 Oct 2023 08:38 AM (IST)
Hero Image
मंडी में बदले 165 लग्जरी-सामान्य बसों के रूट (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, मंडी। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की लग्जरी व सामान्य बसें अब कीरतपुर मनाली फोरलेन पर बलोह होकर चलेंगी। एचआरटीसी प्रबंधन ने 165 लग्जरी व सामान्य बसों के रूट बदलने के निर्देश जारी कर दिए हैं। अभी यह बसें स्वारघाट होकर चल रही थी। अब बसें सुंदरनगर के भवाणा सुरंग से बलोह होकर मौड़ा पहुंचेंगी। दिल्ली,चंडीगढ़ व हरिद्वार के बीच चलने वाली लंबी दूरी की बसें वापसी पर मौड़ा से बलोह होकर भवाणा आएंगी।

इन रूटों पर होगा बसों का संचालन

सुंदरनगर भवाणा भगेड़ ऋषिकेश कैंची मोड़ फोरलेन पर 46 बस रूट संचालित होंगे। सुंदरनगर सलापड़ घाघस बिलासपुर नौणी ,मंडी भराड़ी से फोरलेन होकर 19,घुमारवीं भगेड़ बिलासपुर नौणी मंडी भराड़ी से फोरलेन होकर 32,घुमारवीं भगेड़ ऋषिकेश कैंचीमोड़ फोरलेन पर 25,बिलासपुर बनेर स्वारघाट पुराने मार्ग पर 39 व भवाणा अलसू डैहर बरमाणा नौणी मंडी भराड़ी से फोरलेन होकर चार रूट संचालित होंगे।

यह भी पढ़ें- ICC World Cup 2023: अफगानिस्तान-बांग्लादेश कौन मारेगा बाजी? गुरबाज की बल्लेबाजी व कप्तान शाकिब पर टिकी निगाहे

मंडी से महज 40 किमी दूर होगा कीरतपुर

एचआरटीसी प्रबंधन के इस कदम से कीरतपुर की दूरी मंडी से करीब 40 किलोमीटर कम होगी। सीधे बस सेवा शुरू होने से सफर सुगम होगा। किराया कम होने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। मंडी से बस में लोग तीन घंटे में आसानी से चंडीगढ़ पहुंचेंगे।

165 बस का रूट हुआ डायवर्ट

एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने कीरतपुर मनाली फोरलेन पर बलोह,भगेड़ व मंडी भराड़ी से 165 बस रूट को डायवर्ट करने की पुष्टि की है। इस निर्णय से केलंग, कुल्लू, मंडी,सुंदरनगर, सरकाघाट, धर्मपुर, हमीरपुर, बिलासपुर सहित कई अन्य डिपो की बसें फोरलेन से चलेंगी।

यह भी पढ़ें- Himachal Weather Update: फिर सता रहा आसमानी आफत का डर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट; बढ़ सकती हैं मुश्किलें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।