Mandi News: राधिका शर्मा की जमानत याचिका पर अब 28 को होगी सुनवाई, क्रिप्टो करेंसी धोखाधड़ी से की करोड़ों की कमाई
क्रिप्टो करेंसी धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार हरियाणा के पंचकुला सेक्टर 20 की राधिका शर्मा की जमानत याचिका पर अब 28 दिसंबर को सुनवाई होगी। उसकी जमानत याचिका पर बुधवार को प्रदेश हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। राधिका शर्मा मामले की जांच कर रही पुलिस विशेष जांच दल ने 24 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। वह क्रिप्टो करेंसी धोखाधड़ी से एक करोड़ रुपये से अधिक पैसा कमाने वाले क्लब में शामिल थी।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Thu, 21 Dec 2023 12:41 PM (IST)
जागरण संवाददाता, मंडी। क्रिप्टो करेंसी धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार हरियाणा के पंचकुला सेक्टर 20 की राधिका शर्मा की जमानत याचिका पर अब 28 दिसंबर को सुनवाई होगी। उसकी जमानत याचिका पर बुधवार को प्रदेश हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। न्यायमूर्ति सुशील कुकरेजा के न्यायालय ने राधिका शर्मा की जमानत याचिका पर सरकार को नोटिस जारी किया है।
क्रिप्टो करेंसी धोखाधड़ी से राधिका ने हड़पे करोड़ों रुपये
सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता ने स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा। न्यायालय ने आग्रह को स्वीकार कर लिया। राधिका शर्मा को मामले की जांच कर रही पुलिस के विशेष जांच दल ने 24 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। राधिका शर्मा भी क्रिप्टो करेंसी धोखाधड़ी से एक करोड़ रुपये से अधिक पैसा कमाने वाले क्लब में शामिल थी।
हाईकोर्ट पहुंची राधिका शर्मा
निचली अदालत में जमानत याचिका रद होने के बाद हाईकोर्ट पहुंची है। संदेश के घेरे में कांगड़ा जिले के पठियार के विपिन कुमार की जमानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई। अतिरिक्त महाधिवक्ता ने सरकार की ओर से बताया कि अभी मामले की जांच चल रही है। ऐसे में स्टेटस रिपोर्ट दायर करने से जांच पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।यह भी पढ़ें- मंडी में खौफनाक मंजर: 300 फिट गहरी खाई में गिरी कार, गिरते ही धूं-धूं कर जली गाड़ी; ड्राइवर की हुई दर्दनाक मौत
इन आरोपियों पर भी है पुलिस की नजर
दूसरा जांच एजेंसी विपिन कुमार को अभी गिरफ्तार नहीं करेगी। गिरफ्तार करने से पहले सात दिन का नोटिस दिया जाएगा। इसके बाद विपिन कुमार के अधिवक्ता ने अंतरिम जमानत याचिका वापस ले ली। निलंबित आरक्षी ज्योति देवी की जमानत याचिका पर भी 28 दिसंबर को सुनवाई होगी।
वह भी क्रिप्टो करेंसी मामले में गिरफ्तार है। एक करोड़ से अधिक की कमाई करने वाले क्लब में शामिल है। एक अन्य आरोपित कृष्ण दत्त ने भी जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। एक से दो करोड़ के क्लब में शामिल आरोपितों की जांच पूरी होने के बाद एसआइटी अब इससे कम पैसा कमाने वालों की जांच शुरु करेगी। एसआइटी ने ऐसे लोगों की सूची तैयार कर ली है।यह भी पढ़ें- भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगी Kangna Ranaut, पिता बोले- जहां से टिकट मिलेगी वहां से चुनाव लड़ने को तैयार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।