Move to Jagran APP

रेलवे ने बढ़ाया किराया, यात्रियों का रेलगाड़ी से सफर से किनारा

संवाद सहयोगी जोगेंद्रनगर जोगेंद्रनगर-पठानकोट हैरिटेज रेलवे लाइन पर 11 माह बाद रेलगाड़

By JagranEdited By: Updated: Tue, 23 Feb 2021 07:17 PM (IST)
Hero Image
रेलवे ने बढ़ाया किराया, यात्रियों का रेलगाड़ी से सफर से किनारा

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : जोगेंद्रनगर-पठानकोट हैरिटेज रेलवे लाइन पर 11 माह बाद रेलगाड़ी तो आई, लेकिन यात्रियों ने सफर में रुचि नहीं दिखाई। रेलगाड़ी से हालांकि पठानकोट के लिए किराया दर अभी भी बहुत किफायती है, लेकिन कम दूरी के लिए ज्यादा किराया यात्रियों को चुभ रहा है। इसी कारण मंगलवार को रेलगाड़ी से सफर में लोकल यात्रियों ने रुचि नहीं दिखाई।

जोगेंद्रनगर के दो नजदीकी रेलवे स्टेशनों एहजू और चौंतड़ा का किराया ही बस के किराये से अधिक है। जोगेंद्रनगर से चौंतड़ा और एहजू का किराया रेलगाड़ी से पहले 10 रुपये लगता था, लेकिन अब 30 रुपये है। यह बस किराये से भी कहीं अधिक है।

मंगलवार सुबह जोगेंद्रनगर से पठानकोट के लिए रवाना हुई रेलगाड़ी से एक भी यात्री एहजू व चौंतड़ा नहीं गया। जोगेंद्रनगर स्टेशन से बैजनाथ तक भी किराये का असर देखने को मिला है। पहले चौंतड़ा और ऐहजू यहां तक की बैजनाथ और पालमपुर तक दस रुपये में सफर पूरा होता था, जिसे बढ़ाकर अब तीस रुपये कर दिया है। शहर के दो नजदीकी रेलवे स्टेशनों की बात करें तो चौंतड़ा रेलवे स्टेशन तक का किराया बस से ज्यादा है। वहीं ऐहजू रेलवे स्टेशन का किराया भी अब बस किराये के समान ही हो चुका है। हालांकि जोगेंद्रनगर से पठानकोट तक का सफर 70 रुपये में पूरी तरह से किफायती साबित होगा। बस में पठानकोट तक के इस सफर के लिए करीब तीन सौ रुपये यात्रियों को अदा करने पड़ते हैं।

------------

रेलवे विभाग की नई किराये की दरों में चौंतड़ा और ऐहजू में करीब तीन गुना किराये में बढ़ोतरी हुई है। पठानकोट का सफर 70 रुपये में होगा। पहले दिन जोगेंद्रनगर से बैजनाथ स्टेशन के लिए किसी भी यात्री का टिकट पंजीकृत नहीं हुआ है।

-राजेश भारद्वाज, स्टेशन अधीक्षक रेलवे स्टेशन जोगेंद्रनगर।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।