Move to Jagran APP

आतंकियों से मुठभेड़ में मंडी का कमांडो बलिदान, आज पैतृक गांव में दी जाएगी अंतिम विदाई; इलाके में शोक की लहर

किश्तवाड़ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में हिमाचल प्रदेश के मंडी के रहने वाले सेना कमांडो राकेश कुमार बलिदान हो गए हैं। मुठभेड़ में तीन जवान घायल भी हुए हैं। सुरक्षाबलों ने जंगल में तीन से चार आतंकियों को घेर रखा है। नायब सूबेदार राकेश कुमार के बलिदान पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शोक जताया है।

By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Mon, 11 Nov 2024 09:01 AM (IST)
Hero Image
किश्तवाड़ में बलिदान हुए जवान राकेश कुमार की तस्वीर (फोटो- एक्स)
जागरण टीम, किश्तवाड़/मंडी। किश्तवाड़ जिले में ग्राम रक्षा समूह (वीडीजी) के दो सदस्यों की अपहरण कर हत्या करने वाले आतंकियों के खिलाफ चलाए अभियान के दौरान रविवार को सेना की स्पेशल फोर्स के हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के रहने वाले कमांडो नायब सूबेदार राकेश कुमार बलिदान हो गए।

मुठभेड़ में तीन जवान गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। मुठभेड़ उसी जगह के पास हुई, जहां वीडीजी सदस्यों के शव बरामद हुए थे। सुरक्षाबलों ने जंगल में तीन से चार आतंकियों को घेर रखा है। जंगल में छिपे आतंकियों को ढेर करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबल भी लगाए गए हैं।

दो VDG सदस्यों की हुई थी हत्या

किश्तवाड़ के ओहली कुंतवाड़ा में वीरवार को आतंकियों ने वीडीजी सदस्य नजीर अहमद और कुलदीप कुमार का अपहरण कर बर्बरतापूर्ण तरीके से हत्या कर दी थी। शुक्रवार को इनके शव केशवान के पांडिगरी इलाके के जंगल में नाले के पास मिले थे। इसके बाद सेना, पुलिस व सीआरपीएफ के जवान केशवान के जंगल में तलाशी अभियान चला रहे थे। रविवार की सुबह 11 बजे सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

अभी भी घिरे हुए हैं 3 से 4 आतंकी

आतंकियों की गोलीबारी में सेना की 2-पैरा की स्पेशल फोर्स के पैरा कमांडो नायब सूबेदार राकेश कुमार समेत चार जवान घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां सूबेदार बलिदान हो गए। सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने इसकी पुष्टि की है। सेना के अधिकारी ने कहा कि इलाके में तीन या चार आतंकवादी घिरे हुए हैं। इन्हें जल्द ही मार गिराया जाएगा।

श्रीनगर में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़

श्रीनगर शहर के निशात इलाके में आतंकियों की मौजूदगी सूचना मिलने पर सेना और पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया था। रविवार सुबह सुरक्षाबलों ने घेरा कड़ा किया तो एक मकान में छिपे आतंकियों ने फायरिंग कर दी। इसके साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई। जिस जगह मुठभेड़ हुई, वहां से कुछ ही दूरी पर दाचीगाम नेशनल पार्क और जबरवान जंगल का इलाका भी शुरू होता है।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में जेसीओ बलिदान, 3 जवान घायल

सुक्खू व जयराम ने जताया शोक

मंडी जिले के नाचन विधानसभा क्षेत्र की छम्यार पंचायत के बरनोग गांव के रहने वाले 42 वर्षीय राकेश 2001 में सेना में भर्ती हुए थे। उनके परिवार में मां भाटी देवी, पत्नी भानुप्रिया, पुत्री यशस्वी और पुत्र प्रणव हैं।

नायब सूबेदार राकेश कुमार के बलिदान पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर व नाचन के विधायक विनोद कुमार ने शोक जताया है।

सुक्खू ने कहा कि देश की सेवा में उनके अद्वितीय बलिदानी को सदैव याद किया जाएगा। एडीएम मदन कुमार ने बताया कि सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ बलिदानी को अंतिम विदाई दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- इस साल जम्मू संभाग में 16 सुरक्षाकर्मी बलिदान, 13 आतंकी ढेर; पाकिस्तान की शह पर आतंकवादियों ने बिगाड़े हालात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।