Mandi News: लापरवाही... पहाड़ की कटिंग के दौरान घर पर गिरी चट्टान, बाल-बाल बचे परिवार के लोग; कंपनी पर केस दर्ज
Mandi News हिमाचल प्रदेश के मंडी में पहाड़ कटिंग के दौरान घर पर चट्टान गिर गई। इस हादसे के दौरान परिवार के लोग घर में ही सो रहे थे। हालांकि किसी को कोई चोट नहीं आई है। मंडी-कोटली-हमीरपुर-जालंधर एनएच के कार्य के लिए पुलघराट के पास जंक्शन बनना है। इसके लिए रात को पहाड़ की कटिंग का कार्य किया जा रहा है।
जागरण संवाददाता, मंडी। छोटी काशी के पुलघराट के पास चल रहे पहाड़ की कटिंग के दौरान एक रात को मकान पर चट्टान आ गिरी। घर में 20 के करीब लोग सो रहे थे। चट्टान ने रेलिंग से टकराने के बाद अपना रुख बदल लिया और रसोई घर को तोड़कर दूसरे लेंटर पर जा रूकी। सूचना मिलते ही एसडीएम ओमकांत ठाकुर और पार्षद वीरेंद्र आर्य ने मौके पर जाकर जायजा लिया।
रात को पहाड़ की कटिंग का चल रहा था काम
मंडी-कोटली-हमीरपुर-जालंधर एनएच के कार्य के लिए पुलघराट के पास जंक्शन बनना है। इसके लिए रात को पहाड़ की कटिंग का कार्य किया जा रहा है। बुधवार रात साढ़े 12 बजे के करीब यहां स्थित निर्मला देवी पत्नी स्वर्गीय सुरेंद्र कुमार के घर पर पहाड़ी से करीब 70 मीटर की ऊंचाई से एक चट्टान सीधी नीचे आ गई।
कंपनी के कर्मचारी इस दौरान एक पेड़ को हटा रहे थे, तो चट्टान नीचे लुढ़क गई और सड़क किनारे पड़े बड़े बोल्डरों को पार कर रेलिंग से टकराई।
जोर से हुआ धमाका
रेलिंग से टकराने के कारण इसका रुख बदल गया और घर के रसोईघर की छत को तोड़ते हुए दूसरे लैंटर पर जा रूकी। निर्मला देवी ने बताया कि जोर से धमाके की आवाज सुनकर जब वह उठे तो देखा कि चट्टान लैटर पर पड़ी थी। निचले कमरे में किराये पर एक परिवार रहता था। पार्षद वीरेंद्र आर्य ने परिवार को उचित सहायता देने की मांग प्रशासन से की है।
यह भी पढ़ें: 'दुनिया का बड़े से बड़ा नेता मोदी की ओर खिंचा चला आता है', जयराम ठाकुर बोले- हिमाचल में चल रही दुख की सरकार
बोलने के बावजूद कंपनी ने नहीं रोका काम
निर्मला देवी की बहु पिंकी ने बताया कि जैसे ही मकान पर चट्टान गिरी तो परिवार के लोगों ने कंपनी के लोगों को इस बारे सूचित किया लेकिन उन्होंने काम नहीं रोका। जब पुलिस टीम पहुंची तो काम को बंद किया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।