शैक्षणिक और अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे छात्रों को मिलेंगे पदक, IIT मंडी प्रबंधन ने की घोषणा; देखें लिस्ट
Mandi News हिमाचल प्रदेश के मंडी में 11वें दीक्षा समारोह में शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे छात्रों को मेडल दिए जाएंगे। आइआइटी प्रबंधन ने पदक विजेताओं की घोषणा कर दी है। 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाले दीक्षा समारोह में बीटेक व एमटेक कर चुके 25 छात्रों को पदक मिलेंगे। इसमें बीटेक के चार ट्रेडों के 250 छात्र शामिल हैं।
By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Thu, 12 Oct 2023 09:05 AM (IST)
जागरण संवाददाता, मंडी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) मंडी के 11वें दीक्षा समारोह में शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे आदित्य सरकार को राष्ट्रपति व प्रीतीश चुघ को निदेशक स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा। आइआइटी प्रबंधन ने पदक विजेताओं की घोषणा कर दी है। 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाले दीक्षा समारोह में बीटेक व एमटेक कर चुके 25 छात्रों को पदक मिलेंगे।
बीटेक के चार ट्रेडों के 250 छात्र शामिल
प्रशिक्षण पूरा करने वाले 603 छात्रों को बीटेक,एमटेक,एमएस रिसर्च की डिग्री व पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी। इसमें बीटेक के चार ट्रेडों के 250 छात्र शामिल हैं। 75 युवाओं को विभिन्न विषयों में पीएचडी की उपाधि मिलेगी। एमएस रिसर्च में 106 व 56 को एमटेक की डिग्री प्रदान की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Himachal: आपदा प्रभावितों को CM सुक्खू की बड़ी सौगात, घर बनाने के लिए मिलेगी जमीन; लाखों में मिलेगा मुआवजा
दीक्षा समारोह में परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष डा. अजीत कुमार मोहंती मुख्यअतिथि होंगे। संस्थान के शासक मंडल के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल केएस ढिल्लो (सेवानिवृत्त) चार अन्य अतिथि दीक्षा समारोह में भाग लेंगे।
इनको मिलेंगे पदक
राष्ट्रपति स्वर्ण पदक- आदित्य सरकारसंस्थान रजत पदक
-आरुषि गजरी, बीटेक बायो इंजीनियरिंग-अमित कुमार सिंह बीटेक सिविल इंजीनियरिंग-आदित्य सिंह चौहान बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग-आरोन थामस जोसेफ बीटेक डेटा साइंस इंजीनियरिंग-अंशिका वाजपेयी -आदित्य सरकार बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग -नीलाक्ष पुंडीर बीटेक भौतिकी इंजीनियरिंग
-ऋषव राज बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।