क्रिप्टो धोखाधड़ी के आरोपी की प्रत्यर्पण प्रक्रिया तेज, 2500 करोड़ ठगने के बाद पत्नी और बच्चों संग भागा था दुबई
क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 2500 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के मुख्य आरोपी सुभाष शर्मा के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया तेज हो गई है। पुलिस ने गृह मंत्रालय द्वारा उठाई गई आपत्तियों को दूर करके फाइल दोबारा मंत्रालय को भेज दी है। सुभाष शर्मा को दुबई से भारत लाया जाएगा। आरोपी पर हिमाचल प्रदेश व पंजाब के करीब डेढ़ लाख निवेशकों से धोखाधड़ी का आरोप है।
हंसराज सैनी, मंडी। हिमाचल प्रदेश व पंजाब के करीब डेढ़ लाख निवेशकों से क्रिप्टो करेंसी की आड़ में 2500 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने के मुख्य आरोपित सुभाष शर्मा के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया तेज हो गई है। पुलिस ने इस मामले में गृह मंत्रालय द्वारा उठाई गई आपत्तियों को दूर करके फाइल दोबारा मंत्रालय को भेज दी है।
पत्नी और बेटे संग भाग गया था दुबई
पुलिस के इस कदम से उम्मीद जताई जा रही है कि सुभाष शर्मा को दुबई से भारत लाने का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा। हिमाचल व पंजाब में धोखाधड़ी के मामले दर्ज होने के बाद वह पत्नी व बेटे सहित दुबई भाग गया था।
आरोपित के भारत आने के बाद पुलिस उसे हिरासत में लेकर उससे मामले के बारे में गहन पूछताछ करेगी,ताकि धोखाधड़ी के पूरे नेटवर्क व उससे जुड़े अन्य आरोपितों का पता लगाया जा सके।
मिलन गर्ग की जमानत पर सुनवाई आठ नवंबर को
इस मामले के मास्टर माइंड मिलन गर्ग की जमानत याचिका पर आठ नंवबर को अनियमित जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम (बड्स) से संबंधित शिमला न्यायालय में होगी। आरोपित को पुलिस ने कोलकाता हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया था। वह दुबई भागने की फिराक में था। मिलन गर्ग पर क्रिप्टो करेंसी के संचालन में सॉफ्टवेयर व वेबसाइट बनवाने का आरोप है।
विजय कुमार जुनेजा पर 30 करोड़ की देनदारी
पंजाब के जीरकपुर के प्रापर्टी डीलर विजय कुमार जुनेजा पर निवेशकों की करीब 30 करोड़ रुपये की देनदारी बनती है। उसकी जमानत याचिका पर प्रदेश हाई कोर्ट ने अपना निर्णय सुरक्षित रखा है। फिलहाल वह अंतरिम जमानत पर है।मुख्य आरोपित सुभाष, सुखदेव, हेमराज व अभिषेक को निवेशकों का पैसा प्रापर्टी में निवेश करने के लिए इसी ने उकसाया था। आरोपित ने मामला दर्ज होने के बाद अपने व अन्य आरोपितों के हिस्से की संयुक्त प्रापर्टी भी बेच दी थी। पुलिस इस मामले में अब तक 40 करोड़ रुपये की संपत्ति फ्रीज कर चुकी है।
यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh News: 8 घंटे में पकड़ा ऊना से फरार विचाराधीन कैदी, पुलिस को चकमा देकर हुआ था फरार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।