'आज मेरा घर, कल तेरा...', महाराष्ट्र चुनाव परिणाम के बाद फिर चर्चा में आया कंगना रनौत का उद्धव ठाकरे पर दिया बयान
महाराष्ट्र चुनाव का परिणाम सामने आ चुका है। नतीजे आते ही एक बार फिर फिल्म अभिनेत्री और मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत का उद्धव ठाकरे पर दिया बयान चर्चा में आ गया है। कंगना रनौत के बयान का लोग सोशल मीडिया पर खूब वायरल कर रहे हैं। जब कंगना रनौत का घर तोड़ दिया गया था तो उन्होंने उद्धव ठाकरे पर तल्ख टिप्पणी की थी।
हंसराज सैनी, मंडी। बॉलीवुड अभिनेत्री एवं सांसद कंगना रनौत ने वर्ष 2020 में तत्कालीन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर जो बयान दिया था, वह विधानसभा चुनाव में शिवसेना (यूबीटी) को मिली करारी हार के बाद फिर चर्चा में आ गया है।
उनका बयान उस समय सुर्खियों में आया था, जब बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कंगना के मुंबई स्थित कार्यालय का कुछ भाग अवैध निर्माण का हवाला देते हुए तोड़ दिया था। इस घटना से आहत कंगना ने उद्धव ठाकरे को चुनौती दी और उनके घमंड जल्द टूटने की बात कही थी।
क्या था कंगना रनौत का बयान
बीएमसी की कार्रवाई के बाद एक वीडियो संदेश जारी कर कंगना ने कहा था कि उद्धव ठाकरे, आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा। यह वक्त का पहिया है, याद रखना, हमेशा एक जैसा नहीं रहता।कंगना ने इस घटना को अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताते हुए कहा था कि यह कार्रवाई उनके विरुद्ध राजनीतिक द्वेष के तहत की गई है।
कंगना रनौत ने पीएम मोदी को दी बधाई
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद लोग अब शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस व एनसीपी (शरद गुट) को मिली सीटों का फोटो इंटरनेट मीडिया पर कंगना के उस वीडियो के साथ प्रसारित कर रहे हैं।हालांकि, कंगना की ओर से शनिवार को कोई राजनीतिक प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन महाराष्ट्र में जीत के लिए पीएम मोदी सहित पार्टी के अन्य नेताओं को बधाई अवश्य दी है।यह भी पढ़ें- शिमला में छुट्टियां मना रहे सोनिया और राहुल गांधी, प्रियंका की जीत पर जताई खुशी; कहा- 'गर्व महसूस हो रहा है'
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।